मंडला: दीवाली के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जारी की एडवाईजरी

मंडला: दीवाली के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जारी की एडवाईजरी

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-13 09:49 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मंडला। मंडला जिला प्रशासन ने दीपावली पर्व के अवसर पर होने वाले प्रदूषण को दृष्टिगत रखते हुए एडवाईजरी जारी की है। जारी एडवाईजरी में कहा गया है कि रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही पटाखे का उपयोग किया जाये। दीपावली पर्व के अवसर पर ध्वनि प्रदूषण एवं वायु प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों का उपयोग न किया जाये। आवश्यक हो तो ही ग्रीन क्रेकर्स (हरित पटाखे) का ही उपयोग करें। दीपावली पर्व के अवसर पर सावधानी बरतते हुए छोटे बच्चों को पटाखे जलाते समय दूर रखने की सलाह दी जाती हैै। पर्व के अवसर पर पटाखे खरीदते समय एवं ग्रीन क्रेकर्स (हरित पटाखे) का प्रयोग करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चेहरे पर मॉस्क अनिवार्यतः लगायें तथा अपने हाथों को साबुन से साफ करने करें। इसी प्रकार पटाखों का प्रयोग करते समय सेनेटाईजर को दूर रखें। जिला प्रशासन ने आमजन से प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों का उपयोग नहीं करने का आग्रह किया गया है।

Similar News