जिला परिषद की आमसभा 10 को : विषय समितियों के विभागों का होगा बंटवारा

जिला परिषद की आमसभा 10 को : विषय समितियों के विभागों का होगा बंटवारा

Anita Peddulwar
Update: 2020-02-01 09:46 GMT
जिला परिषद की आमसभा 10 को : विषय समितियों के विभागों का होगा बंटवारा

डिजिटल डेस्क,  नागपुर।  जिला परिषद विषय समिति सभापति के विभागों का बंटवारा 10 फरवरी को पहली आमसभा में होगा। आरक्षित विभाग छोड़ अन्य विभागों की जिम्मेदारी खुले प्रवर्ग से निर्वाचित सभापतियों को सौंपी जाएगी। उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे, सभापति भारती पाटील और तापेश्वर वैद्य के विभाग बंटवारे की औपचारिकता आमसभा में पूरी की जाएगी।
जिला परिषद का समाज कल्याण विभाग सभापति पद अनुसूचित जाति अथवा जनजाति तथा महिला व बाल कल्याण विभाग महिला सदस्य के लिए आरक्षित है।

खुले प्रवर्ग के विभागों में लोकनिर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षण, वित्त, नियोजन, ग्रामीण जलापूर्ति, सिंचाई, स्वच्छता, कृषि व पशु संवर्धन विभाग शामिल है। इससे पहले अध्यक्ष के पास स्थायी समिति, ग्रामीण जलापूर्ति, सिंचाई, स्वच्छता विभाग की कमान रही है। उपाध्यक्ष के हाथ लोकनिर्माण व स्वास्थ्य विभाग रहा। कृषि व पशु संवर्धन तथा वित्त व शिक्षण एक साथ रहे। इस बार भी पुराने सूत्र पर ही विभागों का बंटवारा होने का खुलासा कर उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे ने विभाग बदलने के अटकलों से साफ इनकार किया है।

विभागों का बंटवारा इस प्रकार
पदाधिकारी          पद              समिति
रश्मि बर्वे          अध्यक्ष     स्थायी, जलापूर्ति व स्वच्छता
मनोहर कुंभारे    उपाध्यक्ष   लोकनिर्माण व स्वास्थ्य विभाग
भारती पाटील    सभापति    वित्त व शिक्षण विभाग
तापेश्वर वैद्य    सभापति    कृषि व पशु संवर्धन विभाग
नेमावली माटे    सभापति    समाज कल्याण विभाग
उज्ज्वला बोढारे  सभापति   महिला व बाल कल्याण विभाग

Tags:    

Similar News