सेमरिया में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर आयोजित सभी पात्र हितग्राहियों को मिले शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ

सेमरिया में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर आयोजित सभी पात्र हितग्राहियों को मिले शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-02-02 08:11 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सीधी। विधायक विधानसभा क्षेत्र सीधी केदारनाथ शुक्ल की अध्यक्षता में सेमरिया में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आमजन की शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया। विधायक श्री शुक्ल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में एक जन हितैषी सरकार है जो गरीबो की पीड़ा को समझती है और मेहनत करने वाले लोगों के साथ खड़ी है। विधायक ने कहा कि सरकार ने संबल जैसी जन हितैषी योजना को फिर से प्रारंभ कर दिया है जिससे गरीब मजदूर वर्गों को हर तरीके की सुविधायें सहूलियतें प्रदान की जा रही हैं। विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए सरकार द्वारा सतत रूप से प्रयास किये जा रहे हैं। हर व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लोगों को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक के कैश लेस उपचार की सुविधा मिलेगी। इस योजना के माध्यम से न केवल शासकीय बल्कि चिन्हित निजी अस्पतालों में भी लाभ प्राप्त होगा। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें। कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। विधायक श्री शुक्ल ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा सभी वर्गों के हितार्थ जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्हें इन योजनाओं का लाभ सहज ढंग से मिले ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। उन्होने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की उदासीनता एवं लापरवाही स्वीकार नहीं की जायेगी। इसमें जो भी अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाया जायेगा उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। शिविर में सभी विभागों द्वारा क्रमबद्ध तरीके से विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया। तथा बनाये गये स्टाल के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निराकरण किया गया। शिविर में पात्र हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका, संबंल कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरित किये गये। शिविर में अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. शुक्ला, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलाम्बर मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल. मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजीव मिश्रा, तहसीलदार गोपद बनास लक्ष्मीकान्त मिश्रा, गणमान्य नागरिक गुरूदत्त शरण शुक्ल, धर्मेन्द्र सिंह परिहार सहित जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी तथा आमजन उपस्थित रहें।

Similar News