भगवान समान डॉक्टर : मरीज के पास खत्म हो गए पैसे तो कर दी एक लाख रुपए की मदद

भगवान समान डॉक्टर : मरीज के पास खत्म हो गए पैसे तो कर दी एक लाख रुपए की मदद

Tejinder Singh
Update: 2021-05-27 12:48 GMT
भगवान समान डॉक्टर : मरीज के पास खत्म हो गए पैसे तो कर दी एक लाख रुपए की मदद

डिजिटल डेस्क, बीड़। तो यू ही नहीं इन्हें भगवान कहा जाता, कोरोना महामारी के दौरान जहां सबसे ज्यादा हमले डॉक्टरों पर हुए, वहीं सबसे ज्यादा वर्क लोड भी इन्ही का बढ़ा, लेकिन कुछ डॉक्टर अपने पेशे से ऊपर उठकर जनभावना से काम कर रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण बने हैं जिले के जानेमाने डॉक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नितिन पोतदार, जिन्होंने एक मरीज की मुफलिसी को देखते हुए एक लाख रुपए की मदद कर दी। 

पेशे से किसान चंद्रकांत शिंदे जैसे तैसे कोरोना संक्रमण से ठीक हुए, तो म्युकर माइकोसिस से पीड़ित हो गए। अबतक उनके इलाज में साढ़े चार लाख से ज्यादा खर्च हो गया, लेकिन म्युकर माइकोसिस के इलाज में और खर्च करना होगा। परिवार की आर्थिक हालत के बारे में जब डॉ. नितिन पोतदार को पता चला, तो उनसे रहा नहीं गया, उन्होंने परिवार की आर्थिक मदद करने का फैसला लिया। 

पोतदार अंबाजोगई के आधार डायग्नोस्टिक के निदेशक हैं। उन्होंने मदद का चेक चंद्रकांत की पत्नी उमा शिंदे को सौंपा। इतना ही नहीं भविष्य में भी किसी तरह की मदद का आश्वासन भी दिया। 

परिवार को काफी राहत मिल गई है। कोरोना संक्रमण के बाद फंगस भी परेशानी का सबब बनते जा रहा है। महाराष्ट्र में इससे कई मौतें हो चुकी हैं।

म्यूकर माइकोसिस का खतरा इन्हें अधिक 

डायबिटीज के मरीजों को खास ध्यान रखने की जरूरत है।
स्टेरॉयड का अधिक सेवन भी ठीक नहीं

गंभीर बीमारियों के शिकार मरीजों को बचाव की जरूरत

लक्षण 

नाक बंद हो जाना, नाक की हड्डी में दर्द होना

काला तरल पदार्थ या खून बहना

आंखों में सूजन, धुंधलापन 

सीने में दर्द 

सांस लेने में तकलीफ

बुखार

बचाव के लिए 

कोविड से ठीक होने के बाद नियमित अपना ब्लड शुगर लेवल चेक करें
डॉ. की सलाह से दवा का उपयोग करें
साफ पानी का इस्तेमाल करें

हर समय मास्क पहनें। आसपास स्वच्छता का पूरा ख्याल रखें। 

Tags:    

Similar News