छतरपुर: स्टीयरिंग फेल होने से पटली बस, दर्जनों घायल, अस्पताल में भर्ती

छतरपुर: स्टीयरिंग फेल होने से पटली बस, दर्जनों घायल, अस्पताल में भर्ती

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-30 12:31 GMT
छतरपुर: स्टीयरिंग फेल होने से पटली बस, दर्जनों घायल, अस्पताल में भर्ती

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। नेशनल हाईवे-75 पर यात्रियों से भरी एक बस का अचानक स्टीयरिंग फेल होने से पलट गई। बस के पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। इस हादसे में बस में सवार दर्जनों यात्री बुरी तरह घायल हुए हैं। सूचना पर मौके  पर पहुंची पुलिस और 108 वाहन ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

बस चालक मौके से फरार
नेशनल हाईवे 75 पर बड़ागांव पुल के पास यात्री बस की स्टीयरिंग फेल होने से पलट गई। दुर्घटना होते ही बस का चालक फरार हो गया। पुलिस ने बस चालक के  खिलाफ धारा 279 ,337 के तहत मामला दर्ज किया है। दुर्घटना में घायल दर्जनभर यात्रियों को नौगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार हरपालपुर से नौगांव की ओर जा रही यात्री बस राय बस सर्विस क्रमांक एमपी 16 पी 0 297 सवारिया लेकर जा रही थी तभी अलीपुरा से 2 किलोमीटर दूर चलने पर बड़ागांव पुल के पास गाड़ी की स्टीयरिंग फेल होने से पलट गई।

तहसीलदार ने की घायलों की मद
यह हादसा करीब 11:45 पर हुआ तभी सड़क से गुजर रहे नौगांव तहसीलदार बीपी सिंह ने गाड़ी रोककर तथा आसपास के लोगों को बुलाकर घायल यात्रियों को बाहर निकलवाया और उन्हें अपने सरकारी वाहन से नौगांव अस्पताल भेजा गया। इसके बाद अलीपुरा थाना प्रभारी को सूचना दी गई। अलीपुरा थाना प्रभारी राजेश सिंह बघेल तुरंत अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अपने सरकारी वाहनों से नौगांव भेजा। इसके साथ ही 108 वाहन भी मौके पर पहुंच गया।

ये हुए सड़क हादसे में घायल
यात्रियों की माने तो यात्री बस का चालक संतोष पाठक बताया जा रहा है। घायलों में जमीला बेगम निवासी हरपालपुर छोटू अहिरवार निवासी नौगांव , साक्री खान, सबीना खान निवासी छोटी सिंह रावत तरन्नुम खान निवासी हरपालपुर वहीद खान  निवासी मझगवां हमीरपुर, महबूब खान निवासी बुरारी पनवाड़ी, देवेंद्र कुमार  राजपूत कॉलोनी हरपालपुर ,मालती अहिरवार  निवासी नौगांव, श्रीमती रमा साहू निवासी राठ, धर्मेंद्र साहू निवासी राठ हरि प्रकाश साहू निवासी राठ एवं ध्रुव त्रिपाठी निवासी सतना को नौगांव अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

Similar News