ड्राइवर को आई नींद, विद्युत पोल से टकराई बस, बड़ा हादसा टला

कटंगी रोड पर हुई घटना, बांदा जा रही थी बस ड्राइवर को आई नींद, विद्युत पोल से टकराई बस, बड़ा हादसा टला

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-02 09:55 GMT
ड्राइवर को आई नींद, विद्युत पोल से टकराई बस, बड़ा हादसा टला

डिजिटल डेस्क जबलपुर । माढ़ोताल थानांतर्गत कटंगी रोड पर नागपुर से बांदा जा रही एक यात्री बस के ड्राइवर को अचानक नींद आ गई। ऐसा होते ही उक्त बस हाईटेंशन लाइन के बिजली पोल से टकरा गई और उसमें मौजूद सवारियों के बीच चीख-पुकार मच गई। इसके बाद बस को खाली करवाकर उक्त यात्रियों को एक अन्य बस से आगे के लिए रवाना किया गया। पुलिस के अनुसार बीते 30 सितम्बर की रात 2:30 बजे नागपुर से बांदा उत्तर प्रदेश के लिए बस क्रमांक यूपी 78 एफटी-7787 में सवार होकर 55 यात्री निकले थे। जब यह बस कटंगी रोड पर पहुँची तभी उसके ड्राइवर को अचानक नींद आ गयी और बस लहराते हुए हाईटेंशन लाइन के पोल से टकरा गई। इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी यहाँ पहुँच गयी और उसने बिजली बंद करवाकर सभी यात्रियों को बाहर निकलवाकर उन्हें दूसरी बस से आगे के लिए रवाना किया। पुलिस के अनुसार हाईटेंशन लाइन के तार आपस में टकराने से चिंगारी निकलने लगी थी और इसीलिए लाइट भी गुल हो गयी थी। शुक्रवार को जब बिजली कर्मियों ने टेढ़े हो चुके उक्त पोल को सीधा कर तार जोड़े तब कहीं जाकर क्षेत्र की बिजली व्यवस्था बहाल हो सकी।  

Tags:    

Similar News