ड्रग पेडलर अजमल तोतला को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, मंत्री मलिक ने लिया था नाम

शिकंजा ड्रग पेडलर अजमल तोतला को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, मंत्री मलिक ने लिया था नाम

Tejinder Singh
Update: 2021-11-28 14:43 GMT
ड्रग पेडलर अजमल तोतला को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, मंत्री मलिक ने लिया था नाम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई पुलिस ने अजमल तोतला नाम के ड्रग पेडलर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ महानगर में ड्रग्स के कारोबार के आरोप में कई मामले दर्ज हैं। नशे के खिलाफ एनसीबी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने अजमल और रुबीना नियाजू शेख का नाम लिया था। अजलम को पुलिस ने शुक्रवार को सायन इलाके से गिरफ्तार किया। उसे कुछ दिनों पहले महानगर में पकड़ी गई मेफेड्रान के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 20 नवंबर को आरिफ नासिर शेख और अतीक शेख उर्फ इटली नाम के दो लोगों को 13 ग्राम मेफेड्रान के साथ 4 लाख 13 हजार रुपए नकद बरामद किया था। दरअसल माहिम इलाके में खड़ी एक कार में कुल चार लोग सवार थे। कार में संदिग्ध हरकत देखकर पुलिस आरोपियों के पास पहुंची तो उसमें सवार चारों लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। भाग रहे लोगों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि दो फरार होने में कामयाब रहे। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें ड्रग्स, नकदी और मंहगे मोबाइल मिले। आरोपियों से पूछताछ के दौरान अजमल के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। वह शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया।  
 

Tags:    

Similar News