तीसरी लाइन के निर्माणकार्य से इतवारी-नागपुर आनेवाली ट्रेने हुई प्रभावित

तीसरी लाइन के निर्माणकार्य से इतवारी-नागपुर आनेवाली ट्रेने हुई प्रभावित

Tejinder Singh
Update: 2019-04-19 16:20 GMT
तीसरी लाइन के निर्माणकार्य से इतवारी-नागपुर आनेवाली ट्रेने हुई प्रभावित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दपूम रेलवे के रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत दाधापारा एवं बिलासपुर के बीच ऑचोमेटिक सिग्नलिंग के अलावा बिलासपुर-रायपुर के बीच तीसरी लाइन के विद्युतीकरण कार्य के साथ कई निर्माणकार्य होने वाले हैं। परिणामस्वरूप नागपुर और इतवारी से जुड़ी कई गाड़ियां प्रभावित हो सकती है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यह नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 21 अप्रैल की सुबह 8 बजे से 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक 22 घंटे चलनेवाला है। जिससे 21 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12855 बिलासपुर से इतवारी आनेवाली इंटरसीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वही इसी दिन ट्रेन नंबर 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसीटी एक्सप्रेस भी रद्द रहनेवाली है। इसके अलावा 20 व 21 अप्रैल को 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर बिलासपुर से इतवारी के बीच रद्द की जाएगी। इसी दिन 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर इतवारी से बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। 21 अप्रैल को एक दिन 58117 झारसुगड़ा-गोंदिया पैसेंजर बिलासपुर से गोंदिया के बीच रद्द रहेगी। 58118 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर गोंदिया-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस तथा 18238 अमृतसर बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रायपुर से बिलासपुर के बीच पैसेंजर गाड़ी की तरह चलाई जाएगी। साथ ही इसी दिन 21 अप्रैल को 18237 बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस तथा 18239 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस बिलासपुर से रायपुर तक पैसेंजर बनकर चलेगी। नागपुर मंडल अंतर्गत चलनेवाली गाड़ियों की बात करें तो 19 से 22 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 68710, 68709, 68729, 68730 रायपुर-डोंगरगढ़-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
 

Tags:    

Similar News