बुरहानपुर: डाकमत पत्र से मतदान करवाने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी, पुलिस अधिकारी तथा सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई "नेपानगर विधानसभा उप निर्वाचन-2020"

बुरहानपुर: डाकमत पत्र से मतदान करवाने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी, पुलिस अधिकारी तथा सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई "नेपानगर विधानसभा उप निर्वाचन-2020"

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-27 07:51 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बुरहानपुर। बुरहानपुर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र-179 नेपानगर उप निर्वाचन-2020 के अंतर्गत 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता (एवीएससी), दिव्यांगजन (एवीपीडी) एवं कोविड-19 (एवीसीओ) मतदाताओं की श्रेणी में अनुपस्थित मतदाताओं द्वारा डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान कराया जाना है। यह जानकारी रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा नेपानगर-179 सुश्री विशा माधवानी ने दी। उन्होंने जाकारी देते हुए बताया कि कानून व्यवस्था एवं प्रशासकीय सुविधा की दृष्टि से उक्त कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संचालित करने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी, पुलिस अधिकारी दिनांक 26, 27 एवं 28 अक्टूबर के लिए लगाई गई है। रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा नेपानगर-179 सुश्री विशा माधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यपालिक दण्डाधिकारी, पुलिस अधिकारी व 40 सेक्टर अधिकारियों की आवंटित मतदान केन्द्र वार ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने निर्देशित किया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोविड-19 के निर्देशों के पालन करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे एवं अपने प्रभार क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सेक्टर अधिकारियों से समन्वय कर उक्त दिनांक को मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर समय-समय पर अवगत करवाना सुनिश्चित करें।

Similar News