पालघर में फिर आया भूकंप, पिछले तीन महीनों में 15 बार झटके 

पालघर में फिर आया भूकंप, पिछले तीन महीनों में 15 बार झटके 

Tejinder Singh
Update: 2019-02-13 15:01 GMT
पालघर में फिर आया भूकंप, पिछले तीन महीनों में 15 बार झटके 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर से सटे पालघर जिले में भूकंपों का सिलसिला जारी है। बुधवार को भी यहां 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिला आपदा प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के चलते जानमाल की कोई सूचना नहीं है। नवंबर महीने से यहां लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं। भूकंप सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर धुंदलवाडी गांव के आसपास 10 किलोमीटर इलाके में महसूस किया गया। इलाके में करीब तीन हजार लोग रहते हैं। इससे पहले साल फरवरी को भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। लगातार भूकंप के झटकों के चलते इलाके में पहले ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें तैनात कर दी गईं हैं। साथ ही प्रभावित डहाणू और तलासरी तालुका के गांवों में 200 तंबू लगाए गए हैं, जिससे लोग रात में यहां शरण ले सकें।

15 से ज्यादा भूकंप के झटके हुए महसूस

पिछले तीन महीनों में यहां 15 से ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं जिससे इलाके में रहने वाले 17 लाख से ज्यादा लोग दहशत के साए में जी रहे हैं। भूकंप के झटकों के चलते इलाके के ज्यादातर घरों की दीवारों में दरारें आ गईं हैं। कुछ कच्चे मकान ढह भी गए हैं। डहाणू और तलासरी जिलों में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। मौके पर मौजूद एनडीआरएफ के जवान लोगों को भूकंप के दौरान हादसों से बचने के तरीके सिखा रहे हैं। बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर इलाके के स्कूल भी तंबू में चलाए जा रहे हैं। 

 

Similar News