मंत्रालय के गेट पर बुजुर्ग महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, साहूकार से परेशान हो उठाया कदम

मंत्रालय के गेट पर बुजुर्ग महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, साहूकार से परेशान हो उठाया कदम

Tejinder Singh
Update: 2019-01-18 13:12 GMT
मंत्रालय के गेट पर बुजुर्ग महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, साहूकार से परेशान हो उठाया कदम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मंत्रालय के सामने एक बार फिर आत्महत्या का प्रयास हुआ है। सूदखोर से परेशान एक बुजुर्ग महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़कर खुद को जलाने की कोशिश की। हालांकि गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते महिला पर काबू पा लिया और किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई। महिला को मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन ले जाकर उससे पूछताछ की जा रही है।

आत्महत्या की कोशिश करने वाली महिला का नाम शारदा कांबले है। शारदा मुंबई के चेंबूर इलाके की रहने वाली हैं। यहां के लालडोंगर परिसर में रहने वाली कांबले के पास से एक चिट्ठी भी मिली है। इस चिठ्ठी में कांबले ने लिखा है कि वह साहूकार उदय रघु शेट्टी और दलाल मीना पगारे से परेशान होकर आत्महत्या कर रही है। महिला के मुताबिक उसने बेटी की शादी के लिए वाशीनाका इलाके में रहने वाले साहूकार शेट्टी से दो लाख रुपए कर्ज लिए थे। कर्ज दिलाने में पगारे ने मदद की थी। कांबले के मुताबिक उसने कर्ज की रकम शेट्टी को वापस कर दी।

इसके बावजूद शेट्टी और पगारे उसे खिलाफ पुलिस स्टेशन में झूठी शिकायत दर्ज कर फंसाने की धमकी देकर और पैसे मांग रहे थे। महिला ने इसकी शिकायत भी स्थानीय पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 

 

Similar News