बदले झंडे को लेकर चुनाव आयोग ने मनसे को भेजा पत्र

बदले झंडे को लेकर चुनाव आयोग ने मनसे को भेजा पत्र

Tejinder Singh
Update: 2020-02-14 15:58 GMT
बदले झंडे को लेकर चुनाव आयोग ने मनसे को भेजा पत्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(मनसे) के नए झंडे को लेकर मिली शिकायत के आधार पर राज्य चुनाव आयोग ने मनसे को पत्र जारी किया है। मनसे के नए झंडे में छत्रपति शिवाजी महराज की राजमुद्रा को अंकित किया गया है। चुनाव आयोग से मिले पत्र की पुष्टि करते हुए मनसे के एक पदाधिकारी ने कहा कि हमे चुनाव आयोग से इस तरह का पत्र भेजने की अपेक्षा नहीं थी। 

वहीं चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा कि मनसे के नए झंडे को लेकर उन्हें लोगों की कई शिकायते मिली हैं। आयोग के पास इस मामले में कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है। क्योंकि आयोग किसी राजनीतिक दल के झंडे को पंजीकृत नहीं करता है। इसलिए हमने लोगों की मिली शिकायत के आधार पर मनसे को इस मामले में पत्र भेजा है और उससे उनसे पूछा है कि झंडे के संदर्भ में मिली शिकायतों पर उनक क्या कहना है। 

 

Tags:    

Similar News