मोबाइल कंपनी की तार खींच रहे कर्मचारी को लगा करेंट, मौत

मोबाइल कंपनी की तार खींच रहे कर्मचारी को लगा करेंट, मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-24 09:12 GMT
मोबाइल कंपनी की तार खींच रहे कर्मचारी को लगा करेंट, मौत

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत भरहुत नगर में मोबाइल कंपनी की तार खींचने के लिए बिजली के खंभे में चढ़े युवक की करेंट लगने से मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मनीष तिवारी उर्फ मोहित पुत्र गुलाब तिवारी 21 वर्ष निवासी नई बस्ती पढ़ाई के साथ-साथ मोबाइल कंपनी में ठेका श्रमिक के तौर पर काम भी कर रहा था। उसे ठेकेदार राजेश पांडेय द्वारा तार खींचने का काम दिया गया था। गुरूवार शाम को जब वह सुपरवाइजर मनोज कुशवाहा और सहकर्मी रिंकू यादव के साथ भरहुत नगर में बिजली के खंभे पर चढ़कर तार खींच रहा था, तभी करेंट लगने से जमीन पर गिर गया। युवक के गंभीर रूप से घायल पर साथियों ने ऑटो से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। 
परिजन समेत मोहल्ले के लोग पहुंचे
उधर खबर लगते ही मां प्रेमा तिवारी अपने रिश्तेदारों और मोहल्ले के लोगों के साथ अस्पताल पहुंच गई। उन्होंने आरोप लगाया कि मनीष को ऑफिस  में काम के लिए रखा गया था, लेकिन उससे तार खिंचवाई जा रही थी। जहां सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा गया। युवक की मौत से भड़के लोगों ने सुपरवाइजर मनोज कुशवाहा को भी पीट दिया। इस बीच पुलिसकर्मी भी आ गए और सुपरवाइजर को हिरासत में ले लिया तो वहीं मृतक का शव मर्चुरी में रखवाकर जांच में जुट गए।  
 

Tags:    

Similar News