VTA की मांग : सरकारी कार्यों में गति लाने कर्मचारियों की जवाबदेही तय हो

VTA की मांग : सरकारी कार्यों में गति लाने कर्मचारियों की जवाबदेही तय हो

Tejinder Singh
Update: 2018-08-28 12:31 GMT
VTA की मांग : सरकारी कार्यों में गति लाने कर्मचारियों की जवाबदेही तय हो

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ टैक्सपेयर्स एसोसिएशन ने सरकारी कार्यों में गति लाने के लिए कर्मचारियों की जवाबदेही तय करने की मांग की। सरकारी कामकाज तत्काल शुल्क लेकर शीघ्र करके देने चाहिए।इसी प्रकार बिल्डिंग प्लान सेक्शन अधिकार आर्किटेक्ट को और ओसी सेक्शन भी स्ट्रक्चरल इंजीनियर आर्किटेक्ट को दिया जाना चाहिए। एसोसिएशन की 7वीं वार्षिक आम सभा जे.पी. शर्मा की अध्यक्षता में होटल तुली इंटरनेशनल सदर में हुई। सभा में अध्यक्ष जे.पी. शर्मा, सचिव तेजिंदर सिंह रेणु, उपाध्यक्ष श्रवणकुमार मालू और रामकिशन ओझा, कोषाध्यक्ष पवन के. चोपडा, सहसचिव हेमंत त्रिवेदी व अमरजीत सिंह चावला उपस्थित थे।

VTA के कोषाध्यक्ष पवन के चोपड़ा ने वार्षिक आमसभा में वर्ष 2017-18 के ऑडिटेड अकाउंट्स सभी सदस्यों के समक्ष पेश किए, जिसे विस्तृत चर्चा के पश्चात सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया। जे.पी. शर्मा ने कहा कि VTA ने केंद्र सरकार को जीएसटी के मासिक रिटर्न को त्रैमासिक करना, रिटर्न प्रणाली का सरलीकरण, जीएसटी की दरों को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने का सुझाव दिया था, जिस पर केंद्र सरकार द्वारा व्यापारिक दृष्टि से सकारात्मक निर्णय लेते हुए, 28 प्रतिशत स्लैब की कई वस्तुओं को 18 प्रतिशत स्लैब में लाया गया है, जिसके लिए हम सरकार को धन्यवाद देते हैं।

सभा के दौरान VTA के कार्यकारिणी सदस्य संजय के अग्रवाल (सचिव एनवीसीसी), अश्विन अग्रवाल (उपाध्यक्ष एनवीसीसी), उमेश पटेल (सहसचिव एनवीसीसी) व साकिब पारेख (सचिव, प्लायवुड मर्चेंट एसो.) नियुक्त हुए। VTA के नए सदस्य दिपेश पटेल का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।  सभा में कार्यकारिणी सदस्य राजेश कानूंगो, संजय के. अग्रवाल, एड. मनोज मोरयानी, रोहित कानुंगो, सीए हेमंत सारडा, वीरू बालानी, राहुल अग्रवाल, गाेविंद पटेल, शरद सोनकुले, राजवंतपाल सिंह तुली, सदस्यगण विक्की ओसान, उमेश पटेल, सुरेंद्रकुमार जैस्वाल, हेमंत शर्मा, हरमनजीत सिंह बावेचा, पंकज रोशन, साजिद पारेख, नरेंद्रकुमार अग्रवाल, इंदरचंद पुरोहित, श्रीकांत ओक, दिपेश पटेल व यश त्रिवेदी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव तेजिंदर सिंह रेणु तथा आभार प्रदर्शन सहसचिव हेमंत त्रिवेदी ने किया।

Similar News