पर्यावरण दिन पर अकोला महानगर में पर्यावरण जनजागृति कार्यक्रम

जन जागरण पर्यावरण दिन पर अकोला महानगर में पर्यावरण जनजागृति कार्यक्रम

Tejinder Singh
Update: 2022-06-06 10:13 GMT
पर्यावरण दिन पर अकोला महानगर में पर्यावरण जनजागृति कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, अकोला. श्री शिवाजी महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय छात्र सेना की ओर से पर्यावरण दिन के अवसर पर साइकिल रैली के साथ ही पर्यावरण रक्षण के लिए पौधारोपण किया गया। साथ ही विश्व पर्यावरण दिन के अवसर पर अकोला जिले में पर्यावरण के विषय पर जनजागृति की गई। इस अवसर पर आयोजित साइकिल रैली का उद्घाटन निवासी उपजिलाधिकारी प्रा.संजय खडसे, कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डा.अंबादास कुलट के हाथों किया गया। कार्यक्रम में रासेयो के पूर्व जिला समन्वयक डा.संजय तिडके, राष्ट्रीय छात्र सेना के प्रमुख डा.आनंदा काले, रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी प्रा.डा.गणेश खेकाले, सहकार्यक्रम अधिकारी सचिन भुतेकर, प्रा.अश्विनी बलोदे, प्रा.कांचन कुंभलकर, प्रा.जमीर शेख छात्र प्रतिनिधि रोहन बुंदेले आदि का साइकिल रैली में सहभाग रहा। इस रैली का प्रारम्भ शिवाजी महाविद्यालय से हुआ और समापन मोर्णा नदी के किनारे पर पौधारोपण के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रा.खडसे ने पर्यावरण के विषय पर संदेश देते हुए पर्यावरण के संतुलन को बनाएं रखने के लिए हर सोमवार को साइकिल चलाने का आवाहन किया। प्रा.डा.कुलट ने उपस्थितों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन प्रा.गणेश खेकाले ने किया और आभार प्रदर्शन सचिन भुतेकर ने किया। इस अवसर पर सतीश अस्वार, राहुल नितोने, प्रमोद मारके, महादेव देशमुख, श्रीकृष्ण बोदले, भूषण शिरसाट, भूषण ढगे, ऋषिकेश विश्वकर्मा, ओम इंगले, राहुल तिवारी, आंचल यादव, सेजल आठवले, ईश्वरी बोले, सुकन्या यादव के साथ ही राष्ट्रीय छात्र सेना व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक का बड़ी संख्या में अपनी साइकिल लेकर रैली में सहभाग रहा। 

Tags:    

Similar News