अनूपपुर: थ्री टियर सुरक्षा में ईवीएम एवं वीवीपैट स्ट्रॉंग रूम में नजरबंद “विधानसभा उपनिर्वाचन-2020” 73.28 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

अनूपपुर: थ्री टियर सुरक्षा में ईवीएम एवं वीवीपैट स्ट्रॉंग रूम में नजरबंद “विधानसभा उपनिर्वाचन-2020” 73.28 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-05 10:47 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अनूपपुर। अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार मतदान का प्रतिशत 73.28 रहा। पुरुष मतदाताओं की सहभागिता 75.60 प्रतिशत एवं 70.78 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के 170392 मतदाताओं में से 124871 मतदाताओं ने मतदान किया। 87324 पुरुष मतदाताओं में से 66070 एवं 83064 महिला मतदाताओं में से 58801 महिला मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया। समस्त मतदान प्रक्रिया सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के पश्चात मतदान दल द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन सामग्री वापसी वितरण केंद्र शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में जमा की गयी। जहाँ उन्हें स्ट्रॉंग रूम में व्यवस्थित रूप से जमा कर सामान्य प्रेक्षक टी॰एस॰ राजसेकर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर, रिटर्निंग अधिकारी कमलेश पुरी एवं अभ्यर्थियों/अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सील किया गया। स्ट्रॉंग रूम हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। बाहरी सुरक्षा घेरे में पुलिस बल, मध्य सुरक्षा घेरे में एसएएफ एवं आंतरिक सुरक्षा घेरे में केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बल (सीएपीएफ) द्वारा सघन निगरानी की जा रही है। स्ट्रॉंग रूम की सीसीटीवी कैमरे द्वारा भी निगरानी की जा रही है। आयोग के निर्देशानुसार उक्त लाइव वीडियो की वेबकास्टिंग अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गयी है, जिसके माध्यम से अभ्यर्थी/अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि स्ट्रॉंग रूम सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना कर सकते हैं।

Similar News