संकट प्रबंधन समिति से सक्रिय होंगे पूर्व पार्षद कोरोना को करेंगे कंट्रोल -नगर निगम की पहल, मिलेगा फायदा 

 संकट प्रबंधन समिति से सक्रिय होंगे पूर्व पार्षद कोरोना को करेंगे कंट्रोल -नगर निगम की पहल, मिलेगा फायदा 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-15 12:22 GMT
 संकट प्रबंधन समिति से सक्रिय होंगे पूर्व पार्षद कोरोना को करेंगे कंट्रोल -नगर निगम की पहल, मिलेगा फायदा 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम ने अब वार्डवार संकट प्रबंधन समितियों का गठन किया है। पूर्व पार्षदों के साथ ही सांसद और विधायक प्रतिनिधियों के अतिरिक्त अन्य सक्रिय लोगों को इनमें स्थान दिया गया है। ये समितियाँ कोरोना के नियंत्रण का कार्य करेंगी, लोगों के बीच जाकर उन्हें समझाइश देंगी, उनकी मदद करेंगी और जरूरत पडऩे पर वार्ड के लिए आवश्यक सुझाव भी देंगी। जिससे कंटेनमेंट जोन बनाया जा सकता है या फिर अन्य उपाय आजमाए जा सकेंगे। राज्य शासन के गृह विभाग के आदेश पर वार्ड संकट प्रबंधन समितियों का गठन किया गया है। इन समितियों के अध्यक्ष का दायित्व जोन अधिकारी द्वारा निर्वहन किया जाएगा, जबकि राजस्व निरीक्षक समिति के सचिव रहेंगे। संकट प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की जाएगी और उसमें तय किया जाएगा कि कोरोना से मुक्ति के लिए वार्ड में क्या किया जाना है। किस प्रकार की मदद की जरूरत है। भोजन, दवाइयाँ तथा अन्य जरूरतों के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं और अन्य संगठनों से मदद ली जाएगी।
कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा -
समिति का मुख्य दायित्व कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना है और यह देखना है कि कोरोना को हर हाल में नियंत्रित किया जाए। जिन वार्डों में कोरोना का अधिक प्रसार है वहाँ लोगों को जागरूक किया जाएगा और यह प्रयास होगा कि लोग हर हाल में सुरक्षित रहें। 
संदिग्ध मिले तो सहायता केन्द्रों को देंगे सूचना 
समिति के सदस्य वार्डों में भ्रमण करेंगे और लोगों के सम्पर्क में भी रहेंगे। कोरोना के लक्षण वाले लोगों या परिवारों की सूचना मिलने पर वार्ड में स्थित कोविड सहायता केन्द्रों को सूचित किया जाएगा और प्राथमिक उपचार सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी। 
 

Tags:    

Similar News