दिल्ली भाजपा की हार से मुंबईबाग धरने में नया जोश, पहुंचे मेधापाटकर-गोपीनाथन

दिल्ली भाजपा की हार से मुंबईबाग धरने में नया जोश, पहुंचे मेधापाटकर-गोपीनाथन

Tejinder Singh
Update: 2020-02-11 15:39 GMT
दिल्ली भाजपा की हार से मुंबईबाग धरने में नया जोश, पहुंचे मेधापाटकर-गोपीनाथन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ नागपाडा इलाके में हो रहे धरने में दिल्ली चुनावी नतीजों के बाद लोगों को जोश बढ़ गया है। मंगलवार को धरने पर बैठी महिलाओं को समर्थन देने समाजसेवी मेधा पाटकर नागरिकता कानून के विरोध में आईएएस की नौकरी से इस्तीफा देने वाले कन्नन गोपीनाथन पहुंचे। मुंबई पुलिस यहां विरोध प्रदर्शन में शामिल 300 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है लेकिन महिलाएं धरना खत्म करने को तैयार नहीं है। 26 जनवरी को शुरू हुए धरने में शुरूआत में करीब 150 महिलाएं शामिल हुईं थीं लेकिन मंगलवार को दिल्ली चुनावों के नतीजों के बाद नागरिकता कानून का विरोध कर रहे लोगों का उत्साह बढ़ गया और यहां करीब 500 लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए। यहां पहुंची मेधा पाटकर ने कहा कि इस लड़ाई में मैं आपके साथ हूं और आपका हौसला बढ़ाने आईं हूं।

पाटकर ने कहा कि मांगे माने जाने तक यह लड़ाई जारी रखी जानी चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता फिरोज मिठीबोरवाला ने बताया कि पाटकर और गोपीनाथन के अलावा कांग्रेस पार्टी के मुंबई अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड, सीपीआई के प्रकाश रेड्डी, सीपीएम के शैंलेंद्र सिंह समेत कई लोग धरने पर बैठी महिलाओं का हौसला बढ़ाने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून के विरोध में यह लड़ाई और तेज की जाएगी। मुंबई महानगर पालिका ने धरने पर बैठे लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। बीएमसी का दावा था कि लोगों के धरने के चलते खराब सड़क की मरम्मत में परेशानी हो रही है। जिसके बाद धरने का समर्थन कर रहे लोगों ने मनपा आयुक्त से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि सड़क की मरम्मत में बीएमसी को पूरा सहयोग दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर धरना खत्म कराने की कोशिश में जुटी पुलिस लगातार लोगों को नोटिस भेज रही है लेकिन महिलाएं पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।

Tags:    

Similar News