30 मिनट में 5 सिलेंडर फटने से धमाके, जान बचाकर भागे लोग

30 मिनट में 5 सिलेंडर फटने से धमाके, जान बचाकर भागे लोग

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-15 09:59 GMT
30 मिनट में 5 सिलेंडर फटने से धमाके, जान बचाकर भागे लोग

डिजिटल डेस्क छतरपुर । छत्रसाल चौराहा पर बुधवार सुबह सवा 11 बजे रेगुलेटर चालू कर गैस भट्टी में पाइप फिट करने के दौरान मिठाई दुकान के कारखाने में आग लग गई। इस दौरान 30 मिनट के भीतर 5 सिलेंडर फटने से जोरदार धमाके हुए जिससे आधा शहर दहल गया। आग पर जल्द काबू न होने से निजी दंत क्लीनिक के साथ आसपास की दुकानों में भी आग फैल गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार दुकान में देवेंद्र सैनी सहित दो कारीगर एक गैस भट्टी पर और दूसरी पर छन्नूलाल अपने साथी के साथ मिठाइयां बना रहे थे। इस दौरान गैस एजेंसी का कर्मचारी लोडर वाहन से गैस के दो भरे सिलेंडर लेकर कारखाने पहुंचा और सिलेंडर उतारकर कारीगरों को दिए। देवेंद्र ने एक सिलेंडर में रेगुलेटर फिट करते हुए चालू किया और जलती गैस भट्टी के पास रखे दूसरे चूल्हे में फिट करने लगा। गैस का प्रेशर अधिक होने के कारण पाइप हाथ से फिसल गया और जलती गैस भट्टी की ओर चला गया। जलती भट्टी पर गैस पड़ते ही आग की लपटें निकली और पास में रखे घी, तेल सहित प्लास्टिक सामग्री में आग लग गई। इसके बाद गांधी आश्रम वाले रोड पर कार्य कर रहे चारों कारीगर सहित तीन अंदर की दुकान में लड्डू बना रहे कर्मचारी पीछे के गेट से भाग खड़े हुए। वहीं गैस एजेंसी का कर्मचारी और कृष्णा गोटीराम स्वीट्स संचालक योगेश अग्रवाल आगे के गेट से अपनी जान बचाकर भागे। नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची पर 5 मिनट में ही पानी खत्म हो गया। 20 मिनट बाद दोपहर 12 बजे गढ़ीमलहरा नगर परिषद, सटई नगर परिषद और नौगांव नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
 

Tags:    

Similar News