एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान मास्क नहीं लगाने पर चालानी कार्यवाही

एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान मास्क नहीं लगाने पर चालानी कार्यवाही

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-08-12 08:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बुरहानपुर। जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। इसी तारतम्य में जिले में ‘‘एक मॉस्क अनेक जिदंगी अभियान‘‘ चलाया जा रहा है। इस अवसर पर जयस्तंभ चौराहे पर शहर के खुशनुमा यूनिफॉर्म सेंटर के अब्दुल रहमान ने गरीबो को मास्क वितरित करने के लिए 1101 मास्क प्रदान किये। इनके द्वारा पहले भी 101 मास्क प्रदत्त किये गये है एवं उन्होंने आने वाले दिनों में 4 हजार मास्क और देने की बात कही है। यह जानकारी नगर पालिक निगम बुरहानपुर के सहायक आयुक्त सलीम खान ने दी। वहीं आज किल कोरोना (एक मास्क अनेंक जिदंगी) अभियान के तहत जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार निरंतर चालानी कार्यवाही की जा रही है। जहां नगर निगम द्वारा जयस्तंभ पर 67 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 6 हजार 700 रूपये तथा शाहपुर नगर परिषद् द्वारा 15 व्यक्तियों पर 1500 रूपये की चालानी कार्यवाही की गई।

Similar News