आकाशीय बिजली की चपेट में आया परिवार, बेटे की मौत - मां और पिता भी झुलसे, चौरई के मेहगोरा की घटना

आकाशीय बिजली की चपेट में आया परिवार, बेटे की मौत - मां और पिता भी झुलसे, चौरई के मेहगोरा की घटना

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-11 13:41 GMT
आकाशीय बिजली की चपेट में आया परिवार, बेटे की मौत - मां और पिता भी झुलसे, चौरई के मेहगोरा की घटना

डिजिटल डेस्क चौरई/छिंदवाड़ा। चौरई के ग्राम मेहगोरा में शनिवार दोपहर गरज-चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में एक परिवार आया गया। आकाशीय बिजली की चपेट में आए एक युवक की मौत हो गई। वहीं उसके माता-पिता झुलस गए है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के वक्त परिवार खेत में काम कर रहा था और अचानक आई बारिश से बचने वे लोग पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी दौरान बिजली पेड़ पर आ गिरी।
पुलिस ने बताया कि मेहगोरा निवासी अरविंद उर्फ रंजीत वर्मा और उसके पिता राजेश वर्मा और मां सुनीता वर्मा शनिवार को खेत में काम कर रहे थे। दोपहर लगभग तीन बजे अचानक तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने रंजीत, राजेश और सुनीता खेत में लगे बरगद के पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीनों झुलस गए। आसपास के लोगों ने तीनों को चौरई अस्पताल लाया। जांच के बाद चिकित्सकों ने रंजीत को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके पिता राजेश और मां सुनीता को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
आकाशीय बिजली की चपेट में आए युवक की मौत-
शनिवार दोपहर को अपने खेत में काम कर रहे मोहखेड़ के ग्राम पालाखेड़ निवासी एक युवक पर आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली में झुलसे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पालाखेड़ निवासी 18 वर्षीय बलराम पिता चूड़ामन साहू शनिवार को खेत में काम कर रहा था। अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली की चपेट में आए बलराम की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
 

Tags:    

Similar News