सूखाग्रस्त इलाके के 10 वीं-12 वीं के छात्रों की फीस माफ 

सूखाग्रस्त इलाके के 10 वीं-12 वीं के छात्रों की फीस माफ 

Tejinder Singh
Update: 2019-08-01 13:42 GMT
सूखाग्रस्त इलाके के 10 वीं-12 वीं के छात्रों की फीस माफ 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य की सूखाग्रस्त 151 तहसीलों में 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षा फीस माफ कर दी गई है। परीक्षा शुल्क के अलावा अंकपत्र व प्रमाणपत्र शुल्क भी माफ किया गया है। शुल्क की प्रतिपूर्ति आरटीजीएस के माध्यम से छात्रों व उनके अभिभावकों के बैंक खाते में जमा कराया जाएगा। राज्य के स्कूली शिक्षामंत्री आशिष शेलार ने बताया कि इस संबंध में गुरुवार को शासनादेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान यह मामला मेरे सामने आया था। इस दौरान मैंने सदन में सूखाग्रस्त इलाकों के छात्रों की फीस माफी की घोषणा की थी।

छात्र-अभिभावक के बैंक खाते में जमा होगी प्रतिपूर्ति 

इसके पहले सूखा ग्रस्त घोषित होने के बाद विद्यालय प्रस्ताव तैयार कर शिक्षा अधिकारी के पास मंजूरी के लिए भेजते थे। शिक्षा विभाग मंजूरी देने के बाद निधि उपलब्ध कराता था। लेकिन छात्रों को फीस वापस मिलने में बहुत समय लग जाता था। इस लिए अब प्रतिपूर्ति यानि फीस वापसी की प्रणाली में बदलाव किया गया है। गुरुवार को जारी शासनादेश के अनुसार यह योजना स्वम अर्थ सहायित विद्यालायों को छोड़ कर सभी सरकारी, निजी अनुदानित, गैर अनुदानित माध्यमिक शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय के छात्रों के लिए लागू होगी।         
 

Tags:    

Similar News