शहपुरा के लकड़ी डिपो में लगी आग 7 घंटे में बुझ पाई

शहपुरा के लकड़ी डिपो में लगी आग 7 घंटे में बुझ पाई

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-27 10:21 GMT
शहपुरा के लकड़ी डिपो में लगी आग 7 घंटे में बुझ पाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सड़क चौड़ीकरण में काटे गए वृक्षों को रखने के लिए पाटन शहपुरा के पौड़ी में बनाए गए लकड़ी डिपो में बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात अचानक ही आग भड़क उठी। आग बुझाने शहपुरा, पाटन और भेड़ाघाट के दमकल वाहन मौके पर पहुँचे लेकिन आग नहीं बुझ पा रही थी। सूचना नगर निगम की फायर ब्रिगेड को भी दी गई तब यहाँ से दमकल के 3 वाहन पहुँचे और करीब 7 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी में बागड़ इंफ्रा प्रोजेक्ट के रोड निर्माण का कार्य चल रहा है। कम्पनी ने करीब 2 साल पहले 1 किलोमीटर एरिया के वृक्ष काटे थे, जिन्हें वन विभाग ने डिपो बनाकर सुरक्षित रखा था। रात करीब 3 बजकर 10 मिनट पर फायर ब्रिगेड को मनोज सेन नामक व्यक्ति ने इसकी सूचना दी। निगम के 3 दमकल वाहन और सुदर्शन टैंकर को तत्काल रवाना किया गया। आसपास के क्षेत्रों के भी दमकल वाहन मौके पर पहुँच चुके थे जिन्होंने मिलकर आग को करीब 7 घंटे में कंट्रोल किया। बताया जाता है कि जितनी भी लकड़ी सुरक्षित थी सभी में आग पकड़ चुकी थी। जानकारों का कहना है कि यह अग्निकांड संदिग्ध लग रहा है जिसकी जाँच कराई जानी चाहिए। 
रात को गईं गाडिय़ाँ सुबह लौटीं7फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि रात 3 बजकर 15 मिनट पर निकलीं गाडिय़ाँ सुबह 11 बजे लौटीं। निगम के दमकल वाहनों ने 14 ट्रिप पानी छोड़ा और बाकी के दमकल वाहनों से भी इतना ही पानी छोड़ा गया, तब जाकर आग को नियंत्रित किया गया। 

Tags:    

Similar News