दो पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, पूर्व एसडीएम सहित पांच पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

दो पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, पूर्व एसडीएम सहित पांच पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-09 07:50 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सीधी। बिना पात्रता परीक्षा के संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 में नियुक्ति के मामले में कमिश्नर न्यायालय ने चल रहे प्रकरण के बाद दो पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी व एसडीएम सहित पांच अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। वर्ष 2011 में जनपद पंचायत रामपुर नैकिन द्वारा की गई फर्जी नियुक्ति पर प्रकरण दर्ज हुआ है।

इन पर हुआ मामला दर्ज

जानकारी के अनुसार जिले के रामपुर नैकिन थाने में तत्कालीन दो जिला शिक्षा अधिकारी राय सिंह एवं रमाशंकर मिश्रा तत्कालीन चुरहट एसडीएम एवं रामपुर नैकिन पंचायत प्रभारी प्रभारी सीइओ, तत्कालीन विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामपुर नैकिन मान सिंह उइके व तत्कालीन लेखापाल बीइओ कार्यालय रामपुर नैकिन कुमुद कुमार शुक्ला पर प्रकरण दर्ज हुआ है। आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 409 तथा 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

औपचारिकताएं पूरी किया बिना की थी भर्ती

बताया गया कि रामपुर नैकिन जनपद पंचायत में 2011 में फर्जी तरीके से चार अभ्यर्थियों की संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 में भर्ती के मामले में कमिश्नर न्यायालय रीवा के फैसले के बाद जारी आदेश के तहत एसडीएम चुरहट राजेश मेहता ने दर्ज कराया है। गौरतलब है कि जनपद पंचायत रामपुर नैकिन द्वारा 2011 में बिना विज्ञापन सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी करते हुए बिना पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण चार अभ्यर्थियों को संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 के पद चयनित कर लिया गया था। इस गड़बड़ी को लेकर जनपद पंचायत सदस्य शकुंतला पाण्डेय ने कमिश्नर न्यायालय में मामला दायर किया था।

अज्ञात वाहन की टक्कर से एएसआई घायल

कोटर थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एएसआई विजय सिंह पुत्र अशोक सिंह 48 वर्ष निवासी उतैली, रात्रि गश्त के बाद सोमवार सुबह करीब 5 बजे थाने से अपनी बुलेट में सवार होकर कमरे की तरफ जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही कोटर बस स्टैंड के पास पहुंचे, तभी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन जोरदार टक्कर मारकर भाग निकला। हादसा में एएसआई को गंभीर चोट आई और वह बेहोश होकर गिर गए। यह खबर किसी ने थाने में दी तो एएसआई राजकुमार पटेल सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। तुरंत ही 108 एम्बुलेेंस बुलाकर घायल  एएसआई को जिला अस्पताल रवाना कर दिया। उधर पुलिस ने आरोपी चालक और वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News