जानिए आखिर क्यों धरने पर बैठे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ?

जानिए आखिर क्यों धरने पर बैठे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ?

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-05 07:16 GMT
जानिए आखिर क्यों धरने पर बैठे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ?

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। एक टैंकर पानी की मांग को लेकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश पोफली मंगलवार को सुबह 9 बजे निगम कार्यालय के सामने सड़क पर धरने में बैठ गए। निगम कार्यालय मुख्य गेट के सामने पानी नहीं मिलने से नाराज पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने इस दौरान निगम प्रशासन और पेयजल आपूर्ति के अधिकारियों द्वारा जनता को मिल रहे जवाब पर भी नाराजगी जताई। वे इस बात पर अड़ गए की जनता से चुनी गई इस परिषद में एक टैंकर पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। उनको मनाने पहुंचे सहायक आयुक्त आरएस बाथम और कार्यपालन यंत्री एनएस बघेल को उन्होंने यह कह दिया कि जब तक महापौर और कमिश्नर नहीं आते है तब तक वह धरने से नहीं उठेंगे। 

दरअसल रमेश पोफली ने दीनदयाल पार्क स्थित जलप्रदाय कार्यालय में सार्वजनिक गणेशोत्सव कार्यक्रम में एक टैंकर पानी के लिए फोन लगाया था। इस पर उन्हें यह कह दिया गया कि निगम एक दिन के अंतराल में पानी दे रहा है जिसके कारण उन्हें पानी नहीं मिलेगा। इसके बाद उन्होंने आयुक्त से भी चर्चा की, लेकिन पानी नहीं मिलने से नाराज होकर वे धरने में बैठ गए। मुख्य गेट के सामने धरने पर बैठे रमेश पोफली का कहना था कि गणेशोत्सव एक धार्मिक कार्यक्रम है जिसमें भंडारा और महाप्रसाद का कार्यक्रम हो रहा है। यदि इन कार्यक्रमों में भी पानी नहीं पिला सकते तो नगर निगम किस काम का। कार्यपालन यंत्री एनएस बघेल ने पहुंचकर उन्हें मनाया और टैंकर की व्यवस्था कराई। गौरतलब है कि नगर निगम में पूर्ण बहुमत से भाजपा काबिज है। इसके बावजूद सत्ताधारी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष को एक टैंकर पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। मामले में  नगर निगम कार्यपालन यंत्री एन.एस.बघेल का कहना है कि नगर निगम एक दिन के अंतराल में पानी की सप्लाई करता है। टैंकर की सप्लाई की जा रही है। पूर्व भाजपा अध्यक्ष धरने में बैठ गए थे जहां उन्हें मनाकर टैंकर की सप्लाई कर दी गई।
 

Similar News