आवेदन पर लगाया व्हाइटनर, प्रत्याशी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

आवेदन पर लगाया व्हाइटनर, प्रत्याशी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-11 15:33 GMT
आवेदन पर लगाया व्हाइटनर, प्रत्याशी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, सीधी। सीधी-सिंगरौली संसदीय निर्वाचन के लिए अपना दल के बी फार्म में व्हाइटनर लगाकर नामांकन दाखिल  करने पर एक अभ्यार्थी का न केवल पर्चा खारिज हो गया है, बल्कि उसके विरूद्ध 420 का मामला भी दर्ज हो गया है। मामला दर्ज होते ही अभ्यार्थी फरार बताया गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।  

सपा का नेता है प्रत्याशी
मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सीधी से समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव श्रवण कुमार पिता धुरंधर प्रसाद निवासी ग्राम पोस्ट लौआ, थाना तहसील बहरी द्वारा 9 अप्रैल को अखिल भारतीय अपना दल अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दल से 10 प्रस्तावकों के हस्ताक्षर के साथ नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया था। नामांकन पत्र के साथ अखिल भारतीय अपना दल की ओर से जारी किया हुआ फार्म-ए एवं बी प्रस्तुत किया गया। रिटर्निंग आफीसर-11 सीधी द्वारा नाम निर्देशन पत्र के समीक्षा के दौरान पाया गया कि फार्म बी पर पूर्व से की गई प्रविष्टि में सफेदा लगाकर श्री श्रवण कुमार का नाम अंकित किया गया है। संशय होने पर जब फार्म-बी को प्रकाश में बारीकी से देखा गया तो पूर्व की प्रविष्टि बृजेन्द्र दर्शित मिली। तब रिटर्निंग आफीसर द्वारा अखिल भारतीय अपना दल के प्रधान महासचिव सिंह पटेल से जानकारी ली गई। जिस पर श्री पटेल ने बताया कि संसदीय क्षेत्र सीधी-11 के लिए बृजेन्द्र पटेल के नाम से फार्म-बी  जारी किया गया है।

उक्त संबंध में प्रधान महासचिव द्वारा अपने पत्र के माध्यम से रिटर्निंग आफीसर से स्पष्ट किया कि अखिल भारतीय अपना दल द्वारा बृजेन्द्र पटेल को लोकसभा क्षेत्र सीधी से अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति के पक्ष में सीधी लोकसभा क्षेत्र से दल द्वारा फार्म ए एवं बी निर्गमित नही किए गए है। साथ ही उनके द्वारा जारी किए गए फार्म ए एवं बी की प्रति भी संलग्र कर भेजी गई है।

यह का पत्र में
रिटर्निंग आफीसर ने अपने पत्र में कहा है कि उक्त स्थितियों से स्पष्ट है कि श्रवण कुमार द्वारा कूट रचना किया जाकर अखिल भारतीय अपना दल द्वारा बृजेन्द्र पटेल के पक्ष में जारी किए गए फार्म बी में सफेदा लगाया जाकर उसके ऊपर अपने नाम एवं पते का उल्लेख किया जाकर दल के रूप में अ यर्थिता दर्शित करते हुए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। उपरोक्त स्थिति पाए जाने पर श्रवण कुमार द्वारा रिटर्निंग आफीसर को जानबूझकर गुमराह करने एवं प्रतिरूपण किए जाने के कारण आपराधिक प्रकरण दर्ज कराए जाने का निर्देश दिया है। एसडीएम गोपदबनास केपी पाण्डेय के न्यायालय के सैनिक रघुराज सिंह की रिपोर्ट पर आरोपी श्रवण कुमार पिता धुरंधर प्रसाद के विरूद्ध धारा 420, 468, 471 आईपीसी के तहत आपराधिक मामला कोतवाली थाना सीधी में दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

इनका कहना है
मेरे द्वारा जालसाजी नहीं की गई है। मैं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने की तैयारी में था, लेकिन अपना दल के जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र पटेल एवं प्रदेश पदाधिकारी प्रदीप पटेल मेरे पास पार्टी का फार्म ए एवं बी लेकर आए। उनके द्वारा कहा गया कि वोटर लिस्ट में बृजेन्द्र का नाम शामिल नहीं है इसलिए आप पार्टी की ओर से प्रत्याशी बन जाईए। इन्ही नेताओं के द्वारा मेरा नामांकन पत्र दाखिल किया गया था।
श्रवण कुमार, आरोपी

जिला निर्वाचन कार्यालय के पत्र पर सिटी कोतवाली थाना में आरोपी श्रवण कुमार द्विवेदी के विरूद्ध धारा 420,468,471 ताहि के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि इनके द्वारा अखिल भारतीय अपना दल के फार्म बी में कूट रचना करते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। पूरे मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
सूर्यकांत शर्मा, एएसपी सीधी।

Tags:    

Similar News