यात्रियों से फुल होकर रवाना हुई गोंडवाना एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा में भी उमड़ी भीड़

यात्रियों से फुल होकर रवाना हुई गोंडवाना एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा में भी उमड़ी भीड़

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-14 09:36 GMT
यात्रियों से फुल होकर रवाना हुई गोंडवाना एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा में भी उमड़ी भीड़

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोनाकाल के दूसरे चरण में संक्रमण के मामलों में आ रही कमी को देखने के बाद अब यात्री ट्रेनों में सफर करने की उत्सुकता दिखा रहे हैं। यही वजह है कि जबलपुर स्टेशन से शुरू होने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस और जनशताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसा ही हाल मुंबई-हावड़ा में भी देखने को मिला। मंगलवार को करीब 90 प्रतिशत यात्रियों से लगभग फुल होकर गोंडवाना एक्सप्रेस मुख्य रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले त्योहारों को देखते हुए आम यात्रियों के साथ व्यापारियों की भी भीड़ बढ़ रही है, जिसकी वजह से कारोबारी गतिविधियों के उद््देश्य से यात्रियों का जोर दिल्ली जाने के लिए गोंडवाना एक्सप्रेस में दिखाई दे रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में गोंडवाना एक्सप्रेस में यात्रियों का दबाव इतना बढ़ सकता है कि वेटिंग के हालात बन जाएँगे। जैसा कि हर साल त्योहार के समय ट्रेनों में नजर आता है। 
कहीं के कोच नम्बर कहीं नजर आए 
वहीं जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस के यात्री, कोच के गलत डिस्प्ले की वजह से स्टेशन पर काफी देर तक परेशान होते रहे। यात्रियों ने आरोप लगाया कि गरीब रथ के कोच डिस्प्ले गलत होने के कारण ट्रेन की रवानगी का समय होने तक भागा-दौड़ी करनी पड़ी। बताया गया है कि प्लेटफॉर्म नं.1 पर ट्रेन के आने के पहले यात्री जी-1,2,3 और 4 के अपने निर्धारित स्थान पर सामान लेकर खड़े थे लेकिन कोच सही जगह नहीं लगे। कुछ कोच आगे की ओर लगे थे और कुछ पीछे की तरफ, जिसकी वजह से उन्हें सामान लेकर आगे से पीछे और पीछे से आगे की ओर भागना पड़ा। इसकी शिकायत आला अधिकारियों तक पहुँची लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
 

Tags:    

Similar News