मराठवाडा, नाशिक और जलगांव के लिए करेंगे जल की व्यवस्थाः पाटील

मराठवाडा, नाशिक और जलगांव के लिए करेंगे जल की व्यवस्थाः पाटील

Tejinder Singh
Update: 2020-01-12 09:35 GMT
मराठवाडा, नाशिक और जलगांव के लिए करेंगे जल की व्यवस्थाः पाटील

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मराठवाडा, नाशिक व जलगांव की पानी समस्या को लेकर शनिवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने राज्य के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटील व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में हुई बैठक में पाटील ने कहा कि मराठवाडा, नाशिक व जलगांव के लिए पानी की व्यवस्था की जाएगी।

बैठक के बाद पाटील ने कहा कि मराठवाडा को अतिरिक्त पानी देने की हमारी तैयारी है। साथ ही नाशिक व जलगांव की पानी समस्या का भी समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक में हमनें इस बात की समीक्षा की है कि पश्चिम का पानी पूर्व दिशा में कैसे भेजा जाए। इसको  लेकर उपाय योजना पर चर्चा हुई है। मंत्री पाटील ने कहा कि राकांपा अध्यक्ष ने सारी चीजों को समझने के बाद कुछ सूचना दी है। पवार साहब के मार्गदर्शन में मराठवाडा, नाशिक व जलगांव की पानी समस्या का समाधान हो सकेगा।  

                
 

Tags:    

Similar News