गांधी जयंती 2 अक्टूबर पर होगा ग्राम सभाओं का आयोजन

गांधी जयंती 2 अक्टूबर पर होगा ग्राम सभाओं का आयोजन

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-10-02 08:57 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सीधी। म.प्र. जल निगम द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू नल कनेक्शनों के माध्यम से शुद्ध पेय जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सतही स्त्रोंतों पर आधारित समूह जल प्रदाय योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके संबंध में राष्ट्रीय दिवस 02 अक्टूबर 2020 गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश के प्रत्येक ग्राम में ग्राम सभा का आयोजन किया जाना है। ग्राम में योजनांतर्गत प्रदाय कनेक्शनों की संख्या, लाभान्वित परिवारों की सूची एवं शेष परिवारों की जानकारी इस ग्राम सभा में साझा किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। कलेक्टर द्वारा समस्त उपखंड अधिकारियों एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया है कि ग्राम पंचायतों में दिए गए निर्देशों के अनुसार ग्रामसभाओं का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही ग्राम सभाओं में कोविड-19 के रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें।

Similar News