अब इन बसों में सीनियर सिटीजन को लगेगा हाफ टिकट

अब इन बसों में सीनियर सिटीजन को लगेगा हाफ टिकट

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-30 09:31 GMT
अब इन बसों में सीनियर सिटीजन को लगेगा हाफ टिकट

दैनिक भास्कर न्यूज़ डेस्क, नागपुर. मनपा की परिवहन समिति ने ‘आपली बस सेवा’ में 60 साल आयु के लोगों को टिकट में 50 फीसदी छूट देने का निर्णय लिया है। परिवहन समिति की बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव पास किया गया। मनपा की तरफ से चलाई जानेवाली ‘आपली बस सेवा’ में फिलहाल विद्यार्थी, विकलांग, अंध, स्वाधीनता सेनानी को टिकट शुल्क में छूट दी जाती है। अब यह छूट वरिष्ठ नागरिकों को भी मिलेगी। मनपा परिवहन समिति के सभापति जीतेंद्र कुकडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपसभापति प्रवीण भिसिकर, सदस्य नितीन साठवणे, नरेंद्र वालदे, वैशाली रोहणकर, अर्चना पाठक, मनीषा धावडे, उज्वला शर्मा, परिवहन प्रबंधक शिवाजी जगताप, निगम सचिव हरीश दुबे, कार्यकारी अभियंता डी डी जांभुलकर उपस्थित थे।

दौड़ेंगी 45 नई बसें
जनता की मांग पर समिति ने ‘आपली बस सेवा’ में आैर नई 45 बसें उतारने का फैसला किया है। बसों की फेरियां (राउंड) भी बढ़ाई जाएंगी। समिति के पास शहर के कई हिस्सों में बसें चलाने के आवेदन पहुंचे हैं। कुछ मामले आरटीआे से अनुमति नहीं मिलने से रूके हैं, तो कुछ मामलों में बसें नहीं होने से मामला अटका पड़ा है।

Similar News