विद्युत लाईन की चपेट मे आने से हारबेस्टर परिचालक की मौत

विद्युत लाईन की चपेट मे आने से हारबेस्टर परिचालक की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-09 14:08 GMT
विद्युत लाईन की चपेट मे आने से हारबेस्टर परिचालक की मौत

डिजिटल डेस्क घुवाराा । तहसील घुवारा थाना भंगवा के ग्राम बिश्वा मे खेत मे गेहूं की फसल काट रहे हारबेस्टर के परिचालक की बिजली के तारो की चपेट मे आने से मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक  गुरूवार की दोपहर करीब 2 बजे बिश्वा गांब के पास हरदौल कुंआहार के पास किसानो की गेहूं की खडी फसल मे हारबेस्टर से कटाई चल रही थी । जाहर सिंह पिता धन सिहं के खेत पर हारबेस्टर लेकर पहुंचा और चालक मनी निबासी सरो पंजाब के द्धारा कटाई प्रारंभ कर दी गई चालक के साथ परिचालक के रूप मे राजेश कुमार पिता बहादर सिंह साथ में था । उपस्थित किसानो के द्वारा बताया गया कि चालक द्वारा गाडी को रोक दिया गया । सामने बिजली की लाइन थी । परिचालक गाड़ी के फिल्टरो को साफ करने लगा लेकिन चालक मनी द्वारा गाड़ी आगे बढ़ा दिया । थीडी दूरी पर ही 33 हजार केवी के तारो की लाईन निकली थी जिससे परिचालक तारो की चपेट मे आ गया और वह  हारबेस्टर से नीचे गिर गया और बिजली के कारण खडी फसल मे आग लग गई फसल सूखी होने के कारण  आग इतनी जोरदार पकड गई कि उस आग मे परिचालक राजेशकुमार बुरी तरह झुलस गया और मोके पर ही मोत हो गई ।  घटना की जानकारी गांब के सरपंच द्धारा फायरबिग्रेड दी ।
 

Tags:    

Similar News