तेज रफ्तार बस खाई में गिरकर पलटी ,एक की मौत 30 घायल 

तेज रफ्तार बस खाई में गिरकर पलटी ,एक की मौत 30 घायल 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-12 13:46 GMT
तेज रफ्तार बस खाई में गिरकर पलटी ,एक की मौत 30 घायल 

डिजिटल डेस्क  पन्ना। पन्ना जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर सतना मार्ग पर मोहनगढ़ी के समीप छापरटेक मोड़ पर आज एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होते पुलिया के नीचे स्थित खाई मे गिरकर पलट गई, जिससे बस मे सवार एक यात्री धनीराम कुशवाहा पिता रामभजन कुशवाहा उम्र 58 वर्ष निवासी सटई रोड़ छतरपुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटित हुई घटना मे बस मे सवार लगभग 30 यात्रियों के घायल होने की जानकारी सामने आयी है। मौके पर पहुंचे लोगो द्वारा घायलो को बस से बाहर निकाला गया और डॉयल 100 तथा पुलिस की मदद से पन्ना जिला चिकित्सालय उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। जिनमे से गंभीर रूप से घायल करीब आधा दर्जन लोगो को जिला चिकित्सालय पन्ना से रीवा मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया है। 
घटना के संबंध मे प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार छतरपुर से सतना जाने वाली प्राची ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक एमपी 09 एफ ए 1377 सुबह लगभग 11 बजे पन्ना से सतना के लिये रवाना हुई थी। तेज रफ्तार बस पन्ना जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर मोहनगढ़ी के आगे छापरटेक पर पहुंची कि बस की तेज गति होने के कारण बस चालक अपना बस पर नियंत्रण खो बैठा और बस असंतुलित होकर पलट गई, जिससे बस मे कोहराम मच गया। घटना स्थल से गुजर रहे लेागो द्वारा तत्काल ही इसकी जानकारी 100 डॉयल कॉल सेंटर, 108 कॉल सेंटर एवं थाना क ोतवाली पन्ना पुलिस को दूरभाष पर दी गई। बस के अंदर फंसे लोगो को घटना स्थल से गुजर रहे लोगो तथा बस मे सवार वे यात्री जो सुरक्षित रूप से बाहर निकलने मे कामयाब रहे, उनके द्वारा बस के अंदर फंसे घायलो को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगो की मदद से दुर्घटना मे घायल करीब 30 लोगो को निकाला गया और उन्हे 100 डायल, 108 तथा अन्य वाहनो की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। 
 

Tags:    

Similar News