उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा ऑनलाइन परीक्षाओं के संबंध में विचार-विमर्श

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा ऑनलाइन परीक्षाओं के संबंध में विचार-विमर्श

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-22 09:03 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अनूपपुर। अनूपपुर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षायें ऑनलाइन करवाये जाने पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन परीक्षाओं के लिये विद्यार्थियों को लागइन आईडी जारी की जाये। साथ ही कुछ विद्यार्थियों के माध्यम से परीक्षा का मॉकड्रिल भी करवाया जाये, जिससे ऑनलाइन परीक्षा में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। मंत्रालय में आयोजित विभागीय बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के महाविद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण किये जाये। बैठक में अतिथि विद्वानों के संबंध में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री अनुपम राजन ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला, ओएसडी डॉ. सुनील सिंह, डॉ. धीरेंद्र शुक्ला शुक्ला, डॉ. प्रगेस अग्रवाल, डॉ. पूर्णिमा लोदवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Similar News