कोच में मिलेगी होम आइसोलेशन की सुविधा, हर विंडो पर लगे कूलर

कोच में मिलेगी होम आइसोलेशन की सुविधा, हर विंडो पर लगे कूलर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-04 10:06 GMT
कोच में मिलेगी होम आइसोलेशन की सुविधा, हर विंडो पर लगे कूलर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए रेलवे द्वारा तैयार किए गए आइसोलेशन कोच जबलपुर मंडल के मदन महल (पिंक स्टेशन) पर तैयार करके खड़े कर दिए गए हैं। इन कोचों के अंदर लोगों को आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मदन महल स्टेशन पर इन कोचों की व्यवस्था देखने के लिए मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास के साथ मंडल के अधिकारी एडीआरएम दीपक कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके मिश्रा सहित  वरिष्ठ मंडल यांत्रिकी अभियंता एसके सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश सोनी, संजय पांडे आदि ने मदन महल स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत वहाँ पर कोच की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए  श्री विश्वास ने आशा व्यक्त की है कि इन आइसुलेशन कोचों में मरीजों को समुचित चिकित्सा लाभ मिलेगा। जबलपुर रेल मंडल द्वारा मदन महल स्टेशन पर खड़े किए गए ये आइसोलेशन कोच द्वितीय श्रेणी के रहेंगे, जिसमें रेलवे द्वारा कूलर लगाकर अंदर समुचित व्यवस्थाएँ की गई हैं, जिससे यात्रियों को गर्मी तथा अन्य परेशानियों का सामना न करना पड़े। रेलवे ने इसके लिए मदन महल स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक-3 के बाहर एक अतिरिक्त मार्ग बनाकर वहाँ से संक्रमण के रोगियों के प्रवेश की पृथक से व्यवस्था की है, जिससे आम यात्री तथा संक्रमित व्यक्ति के बीच दूरी बनी रहे। रेलवे द्वारा इस संबंध में प्लेटफॉर्म पर समुचित व्यवस्था कर ली गई है।
 

Tags:    

Similar News