हुमायू मर्चेंट ने हथियारों की तस्करी से देशभर में खरीदी है संपत्ति, ईडी ने जमानत का किया विरोध 

हुमायू मर्चेंट ने हथियारों की तस्करी से देशभर में खरीदी है संपत्ति, ईडी ने जमानत का किया विरोध 

Tejinder Singh
Update: 2019-11-06 14:56 GMT
हुमायू मर्चेंट ने हथियारों की तस्करी से देशभर में खरीदी है संपत्ति, ईडी ने जमानत का किया विरोध 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई की विशेष अदालत में माफिया सरगना दाउद इब्राहिक के करीबी इकबाल मिर्ची संपत्ति विवाद से जुड़े मामले में आरोपी हुमायू मर्चेंट जमानत की विरोध किया है। ईडी के अधिकारी ने इस संबंध में कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा है कि मर्चेंट पर मनी लांडरिंग जैसे काफी गंभीर आरोप हैं। इसके अलावा वह मनी लांडरिंग के अलावा मादक पदार्थों व हथियारों की तस्करी तथा वसूली के मामलों से भी जुड़ा था। उसने आपराधिक गतिविधियों से की गई कमाई से पूरे देश भर में संपत्ति खरीदी है। जिसकी पहचान की जानी जरुरी है। इसके अलावा ईडी के पास मर्चेंट के मनीलांडरिंग से जुड़े होने को लेकर तर्कसंगत सबूत है।

ईडी ने विशेष अदालत में मर्चेंट की जमानत का किया विरोध 

आरोपी मर्चेंट ने अपनी ओर से कोई भी ऐसा प्रमाण नहीं दिया है जो उसकी बेगुनाही को दर्शाता हो। इस लिहाज से आरोपी मर्चेंट को जमानत देना उचित नहीं होगा। मर्चेंट ने पिछले दिनों कोर्ट में जमानत आवेदन दायर किया था। जिसमें मर्चेंट ने दावा किया है कि उसकी इस प्रकरण में कोई भूमिका नहीं है।  
 

Tags:    

Similar News