पांच बेटियां होने पर पति ने महिला को घर से निकाला- दूसरी शादी करने की तैयारी

पांच बेटियां होने पर पति ने महिला को घर से निकाला- दूसरी शादी करने की तैयारी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-02 07:29 GMT
पांच बेटियां होने पर पति ने महिला को घर से निकाला- दूसरी शादी करने की तैयारी

डिजिटल डेस्क छतरपुर । एक महिला को पांच बेटियों को जन्म देना अभिशाप साबित हो रहा है। हालत ये हैं कि महिला के पति ने पांच बेटियों को जन्म देने पर उसे घर से निकाल दिया। यह महिला सोमवार को अफसर से मदद और हस्तक्षेप की गुहार लगाती भटकती रही, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो सकी है।नौगांव के सहेरन पुरवां गांव निवासी 35 वर्षीय महिला मनोज कुशवाहा पति हरीलाल कुशवाहा न्याय की गुहार जन सुनवाई में लेकर कलेक्टर के पास पहुंची। जब महिला को कलेक्टर नहीं मिले तो वह एसडीएम केके पाठक के पास जा पहुंची, लेकिन एसडीएम महिला की शिकायत सुने बगैर ही चले गए। अपनी तीन छोटी बेटियों को लेकर न्याय की गुहार लगाते हुए दर दर भटक रही महिला का कहना है कि पति हरीलाल कुशवाहा उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त करता है। उसकी सब से छोटी बेटी 6 माह की है। सबसे छोटी बेटी के जन्म के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष के लोग प्रताडि़त करने लगे। बेटे की चाह में पति इतना पागल हो गया कि वह पत्नी के साथ मारपीट करने लगा।
दूसरी शादी की तैयारी -
 पीडि़ता ने बताया कि वह मूलत: छतरपुर नरसिंहगढ़पुरवा की रहने वाली है। 12 साल पहले उसका विवाह हरीलाल के साथ हुआ था। शादी के कुछ साल तक तो सब ठीक ठाक रहा, लेकिन बेटियों का जन्म होने पर तो पति और ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़त करने लगे। हरीलाल अब दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है। उसे घर से भगा दिया है।
महिला को मिलेगा न्याय 
कलेक्ट्रेट में जब महिला की सुनवाई नहीं हुई तो वह शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची। एएसपी जयराज कुबेर ने उसे पुलिस के वाहन से उसी ससुराल सहेरन पुरवा भिजवाया। एएसपी का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई के लिए नौगांव पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। वे इस मामले की लगातार मानीटरिंग भी करेंगे। उसके साथ अन्याय नहीं होने देंगे।

Tags:    

Similar News