युवती को बदनाम करने हैक की थी आईडी

युवती को बदनाम करने हैक की थी आईडी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-19 11:29 GMT
युवती को बदनाम करने हैक की थी आईडी

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  एक युवती की फेसबुक आईडी हैक कर उसे परेशान करने और युवती की फोटो को एडिट कर उसे युवती के रिश्तेदारों को वायरल किए जाने की िशकायत पर स्टेट साइबर सेल ने मामला दर्ज किया था। उक्त मामले की पड़ताल करते हुए साइबर सेल की टीम ने आरोपी को सतना से हिरासत में लिया है। पूछताछ में आरोपी ने कबूला है कि युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया था इससे उसने युवती को डराने और उसे बेइज्जत करने के लिए यह कृत्य किया था। स्टेट साइबर सेल के एसपी अंकित शुक्ला ने बताया कि जाँच के दौरान तकनीकी आधार पर आरोपी की पतासाजी करते हुए मुकेश विश्वकर्मा पिता ओम नारायण विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी सिद्धार्थ नगर सतना को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि युवती से उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी और फिर रोज बातें होने पर वह युवती को पसंद करने लगा, लेकिन उसने जब बात करने से मना कर दिया था। उसने बदनाम करने के लिए साजिश रची।  आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक विपिन ताम्रकार, उपनिरीक्षक हेमंत पाठक, हवलदार मनीष, आरक्षक अजीत, शुभम आदि की भूमिका प्रभावी रही। 

Tags:    

Similar News