अवैध नल खोज मुहिम जारी, कटे 42 कनेक्शन

अकोला अवैध नल खोज मुहिम जारी, कटे 42 कनेक्शन

Tejinder Singh
Update: 2022-05-25 11:44 GMT
अवैध नल खोज मुहिम जारी, कटे 42 कनेक्शन

डिजिटल डेस्क, अकोला। महानगरपालिका के जलप्रदाय विभाग की ओर से मनपा क्षेत्र में अवैध नल कनेक्शन खोज मुहिम चलाई जा रही है। मंगलवार को मनपा के पूर्व, पश्चिम तथा उत्तर जोन में 42 अवैध कनेक्शन खोजकर खंडित किए गए। मनपा की इस कड़ी कार्रवाई से अवैध कनेक्शनधारकों में हड़कम्प मच गया है। मनपा की ओर से जल्द से जल्द अवैध कनेक्शन वैध करा लेने की अपील नागरिकों से की गई है, अन्यथा इस प्रकार की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। अभी भी कुछ परिसरों में पुरानी पाइप लाइन से जलापूर्ति हो रही है, जिन्हें कई अवैध कनेक्शन जुड़े है। नए से डाली गई अमृत योजना की पाइप लाइन भी नहीं छोड़ी गई। कइयों ने अवैध कनेक्शन लिए। वैध कनेक्शनों के मुकाबले अवैध कनेक्शनों का आंकड़ा काफी बड़ा होने से मनपा आयुक्त कविता द्विवेदी ने कड़ाई से मुहिम चलाने के आदेश जलप्रदाय विभाग को दिए। इस कारण बकाया जलकर वसूली व अवैध कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाइयों का सिलसिला शुरू हुआ है। मंगलवार 24 मई को पूर्व जोन अंतर्गत जठारपेठ, महाजनी प्लाट, मराठा नगर में जांच की गई, जिसमें 6 कनेक्शन खंडित किए गए। पश्चिम जोन अंतर्गत गासिया मस्जिद के सामने के परिसर, गुलजारपुरा में 26 अवैध कनेक्शन पकड़े गए। उत्तर जोन के रमाबाई वाड़ी, पंचशील नगर में 10 अवैध कनेक्शन तोड़े गए। कार्रवाई को कार्यकारी अभियंता एच. जी. ताठे के मार्गदर्शन में कनिष्ठ अभियंता शैलेश चोपडे, कैलास निमरोट, संदीप चिमनकर, तूषार टिकाईत, निवृत्ति दातकर, सुबोध वानखडे, पद्माकर गवई, संतोष मुदीराज, धनराज पातोंडे, अंकुश राठोड, मो. रफीक, पंकज शुक्ला, फिरोज खान आदि के दल ने कार्रवाइयों को अंजाम दिया।

Tags:    

Similar News