आबकारी के छापे में लाहन समेत अवैध शराब जब्त -कलेक्टर के निर्देश पर 9 ठिकानों पर दी दबिश

आबकारी के छापे में लाहन समेत अवैध शराब जब्त -कलेक्टर के निर्देश पर 9 ठिकानों पर दी दबिश

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-30 10:07 GMT
आबकारी के छापे में लाहन समेत अवैध शराब जब्त -कलेक्टर के निर्देश पर 9 ठिकानों पर दी दबिश

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ) । देशी और विदेशी मदिरा के अवैध भंडारण, परिवहन और विक्रय के खिलाफ जारी अभियान के तहत आबकारी की टीम ने 9 ठिकानों पर दबिश देकर जांच कार्रवाई की है। कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने अवैध मदिरा बनाने पर 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीईओ आरएन ब्यास ने बताया कि आबकारी की टीम ने टॉकीज मोहल्ला, माजन कला, नवानगर, नंदगांव, भरूहा, इमली टोला, घोरौली, गढ़ाखांड, सुहिरा में दबिश देकर आरोपियों के कब्जे से 14 लीटर अवैध मदिरा समेत 210 किलोग्राम लाहन जब्त किया है।
इन पर दर्ज हुआ मामला
लाहन से हाथभठ्ठी शराब तैयार करने पर आबकारी विभाग की टीम ने अवैध मदिरा और लाहन जब्त कर आरोपी मंजू साकेत, बीरमति साकेत, गुजरनिया बाई, रोशनी साकेत, राधिका, रामपली कुशवाहा, फूलमति कोल और गिरजा प्रसाद बिंद के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में एडीओ आरएल साहू के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नीलिमा सिंह मार्को, शीवेन्द्र सिंह, रामनरेश साहू, आलोक सिंह चौहान, बहादुर सिंह और भास्कर दत्त शामिल थे।
 

Tags:    

Similar News