अनुपपुर: प्रभारी सचिव कोरोना नियंत्रण सुखवीर सिंह से सांसद हिमाद्रि सिंह ने शहडोल संभाग में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की

अनुपपुर: प्रभारी सचिव कोरोना नियंत्रण सुखवीर सिंह से सांसद हिमाद्रि सिंह ने शहडोल संभाग में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-25 10:29 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अनुपपुर। अनुपपुर सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र हिमाद्रि सिंह ने सचिव खनिज विभाग एवं प्रभारी कोरोना नियंत्रण शहडोल संभाग सुखवीर सिंह से क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति, नियंत्रण हेतु कार्ययोजना एवं तैयारियों के सम्बंध में चर्चा की। आपने कहा क्षेत्र में संक्रमण की स्थिति वर्तमान में नियंत्रण में हैं, परंतु क्षमताओं में सतत रूप से वृद्धि आवश्यक है। सांसद श्रीमती सिंह ने कहा अनूपपुर जिले में अब तक कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य, पुलिस एवं प्रशासन के सामंजस्य के साथ निरंतर कार्यवाही की जा रही है, जिससे कोरोना संकट को नियंत्रित रखने में जिला अब तक सफल रहा है। विगत दिनो पुष्पराजगढ़ में बढ़ते हुए कोरोना पॉजिटिव प्रकरणो को दृष्टिगत रखते हुए आपने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य अमले को युद्धस्तर पर प्रयास करने के लिए कहा। आपने कहा संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए आईआईटीटी नीति पर कार्य करना होगा। संक्रमितों की शीघ्र पहचान, आइसोलेशन, शीघ्र जाँच एवं सही समय में उपचार क्षेत्र की कोरोना से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है। इस दौरान सांसद ने सचिव खनिज से अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने कीं बात कही। आपने कहा विशेषकर पुष्पराजगढ़ अंचल की प्राकृतिक सुंदरता की सुरक्षा बनाए रखने के लिए कड़ी कार्यवाही आवश्यक है। आपने राजेंद्रग्राम वन परिक्षेत्र में बैगा आदिवासियों से सम्बंधित प्रकरण पर राजस्व एवं वनविभाग द्वारा संयुक्त रूप से जाँच करने के लिए कहा। जिस पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा इस हेतु आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं एवं नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान कमिश्नर शहडोल संभाग नरेश पाल, सीईओ जिला पंचायत मिलिंद नागदेवे, एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डहेरिया उपस्थित थे।

Similar News