हर हाल में गुंडे-बदमाशों पर लगाओ लगाम -आईजी ने ली जोन की क्राइम मीटिंग, अधिकारियों को दिए निर्देश

हर हाल में गुंडे-बदमाशों पर लगाओ लगाम -आईजी ने ली जोन की क्राइम मीटिंग, अधिकारियों को दिए निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-16 08:55 GMT
हर हाल में गुंडे-बदमाशों पर लगाओ लगाम -आईजी ने ली जोन की क्राइम मीटिंग, अधिकारियों को दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अपराधों की समीक्षा करने के लिए आईजी भगवत सिंह चौहान ने जोन के अधिकारियों की बैठक लेकर तस्कर, भू-माफिया, गुंडे-बदमाशों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कटनी, सिवनी, छिंदवाड़ा जिलों में  माफिया व चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई। साथ ही जबलपुर जिले में लंबित मामलों का माह के अंत तक निकाल करने के निर्देश दिए। साथ ही एनडीपीएस के मामलों को प्रभावी तरीके से रोकने व नशे के कारोबार को तबाह करने के निर्देश भी दिए।  बैठक में आईजी ने जोन के जिलों से आए पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने जिलों में नशे का कारोबार व तस्करी करने, खनन माफिया, चिटफंड कंपनी चलाने वाले सूदखोरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रभावी ढंग से कार्रवाई कर समाज में उनका खौफ मिटाएँ। उन्होंने महिला संबंधी अपराधों में पूरी संवेदनशीलता बरतने व दुराचार के मामले में आरोपियों की पूरी कुंडली तैयार करने व उनकी चल-अचल सम्पत्ति संबंधी जानकारी जुटाने व ऐसे आरोपियों के घर व मकान तोड़े जाने की कार्रवाई करने एवं थाने पहुँचने वाले पीडि़तों को न्याय मिल सके इस पर विशेष जोर दिया। बैठक में डीआईजी छिंदवाड़ा अनिल माहेश्वरी, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी कटनी ललित शाक्यवार, एसपी छिंदवाड़ा विवेक अग्रवाल, एसपी सिवनी कुमार प्रतीक, एसपी नरसिंहपुर अजय सिंह मौजूद थे।

 

 

Tags:    

Similar News