कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक के सामने महिला और जमीनी कार्यकर्ताओं ने निकाली जमकर भड़ास

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक के सामने महिला और जमीनी कार्यकर्ताओं ने निकाली जमकर भड़ास

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-19 08:26 GMT
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक के सामने महिला और जमीनी कार्यकर्ताओं ने निकाली जमकर भड़ास

परिवार की जिम्मेदारी के साथ पार्टी के लिए मैदान में रहते हैं हम, ऐन मौके पर टिकट नेताओं की पत्नी को मिल जाती है
डिजिटल डेस्क जबलपुर । न
गरीय निकाय चुनाव की तैयारियों और संगठन की मजबूती को लेकर संभागीय बैठक में पहुँचे प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक के सामने महिला और जमीनी कार्यकर्ताओं ने जमकर भड़ास निकाली। सूत्रों के अनुसार दमोहनाका स्थित गोपाल सदन में आयोजित इस बैठक के दौरान एक महिला नेत्री ने श्री वासनिक से जवाब माँगते हुए कहा कि हम कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता हैं, परिवार की जिम्मेदारी के साथ हम पार्टी के लिए पाँच साल तक मैदान में डटे रहते हैं। लेकिन ऐन मौके पर पार्षद का टिकट नेताओं की पत्नी को क्यों मिल जाता है। महिला नेत्री के सवाल पर श्री वासनिक ने जवाब देते हुए कहा कि आपका सवाल जायज है, मैं यहाँ आया ही इसलिए हूँ, आप धैर्य रखें इस चुनाव के बाद आपको शिकायत करने का मौका नहीं मिलेगा। कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पार्टी की मजबूती के लिए सालों से काम करने वाले कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी खुलकर आरोप लगाए कि चुनाव के वक्त उन्हें दरकिनार कर दिया जाता है और ऐसे नेताओं को टिकट से नवाजा जाता है जिनका पार्टी की मजबूती के लिए कोई भी योगदान नहीं होता। श्री वासनिक  ने भी सभी कार्यकर्ताओं को गौर से सुना और इस बार स्थानीय स्तर पर ही पार्षद और महापौर की टिकट वितरण की जानकारी दी तब जाकर नाराज कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत हुआ। श्री वासनिक ने कांग्रेस की संभागीय बैठक में साफ तौर पर संकेत भी दे दिए हैं कि पहले संगठन की मजबूती के लिए काम होगा, फिर नगरीय निकाय चुनाव पर विचार किया जाएगा। उन्होंने सभी को स्पष्ट निर्देश दिए कि  प्रदेश और जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को निचले स्तर तक प्रभार दिया जाए। श्री वासनिक ने कहा कि जो लोग पार्टी से बगावत कर पिछले चुनावों में निर्दलीय खड़े हुए थे, उन्हें प्राथमिकता नहीं मिलेगी। उनका साफ तौर पर कहना था कि वह कब तक पार्टी में रहकर जमीनी कार्यकर्ता या बोरी पट्टी उठाने वाले कार्यकर्ता बनकर रहेंगे। इस बैठक में नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, ग्रामीण अध्यक्ष राधेश्याम चौबे, विधायक लखन घनघोरिया, तरुण भनोत, विनय सक्सेना, संजय यादव, मदन तिवारी, खिलाड़ीसिंह आर्मो, रमेश चौधरी, जगदीश सैनी, आलोक चंसोरिया, आलोक मिश्रा, नित्यरंजन खम्परिया, विष्णुशंकर पटेल व अन्य मौजूद रहे। 
 

Tags:    

Similar News