कई वार्ड में प्रत्याशियों ने बिना अनुमति दीवारों पर चिपकाए पोस्टर, कलेक्टर ने कहा होगी कार्रवाई

नगर पालिका चुनाव कई वार्ड में प्रत्याशियों ने बिना अनुमति दीवारों पर चिपकाए पोस्टर, कलेक्टर ने कहा होगी कार्रवाई

Safal Upadhyay
Update: 2022-09-19 08:52 GMT
कई वार्ड में प्रत्याशियों ने बिना अनुमति दीवारों पर चिपकाए पोस्टर, कलेक्टर ने कहा होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क,शहडोल। नगर पालिका चुनाव के दौरान कई वार्डों में आदर्श आचार संहिता का उलंघन हो रहा है। यहां लोगों के घरों की दीवार पर बिना अनुमति पोस्टर चिपकाकर प्रचार हो रहा है। इससे कई नागरिक परेशान हैं। बता रहे हैं कि लाखों रुपए खर्च कर घरों की दीवार पर पेंटिंग करवाई है, उसमें बिना पूछे ही उम्मीदवारों और उनके समर्थकों द्वारा पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं। कई बार तो मना करने पर वाद-विवाद की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। शहर में कई स्थानों पर नियमों को ताक में रखते हुए सडक़ के दोनों किनारों पर रस्सी के द्वारा बैनर लगाए गए हैं। दूसरी ओर आचार संहिता उलंघन पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं होने से भी मनमानी बढ़ रही है। इधर, इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया कि बिना अनुमति के पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं तो यह आदर्श आचार संहिता का उलंघन है। उन्होंने बताया कि रविवार रात में ही टीम भेजकर कार्रवाई सुनिश्चित करवा रहे हैं।
 

Tags:    

Similar News