कार में बैठकर बना रहे वारदात की योजनाए, गिरफ्तार

कार में बैठकर बना रहे वारदात की योजनाए, गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-01 09:53 GMT
कार में बैठकर बना रहे वारदात की योजनाए, गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अस्पताल की पार्किंग में ऑडी कार में बैठकर वारदात की योजना बना रहे आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर विदेशी पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस सहित 17 लाख का माल बरामद किया।  शहर के जगनाड़े चौक के पास एक निजी अस्पताल की पार्किंग में योजना बनाने वाले आरोपियों के नाम आशुतोष उर्फ आशु अवस्थी और उसका दोस्त शुभम  गौर है। पुलिस ने ऑडी कार की तलाशी ली, तो चालक की सीट के नीचे विदेशी पिस्टल और 7 जीवित कारतूस मिले। आरोपियों से करीब 17 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। आशु अवस्थी पर शहर के विविध थानों में हत्या के प्रयास, जबरन लूटपाट  सहित 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। शुभम गौर पर कोतवाली थाने में जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज है। यह कार्रवाई अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 4 के दस्ते ने की। 

अस्पताल की घेराबंदी की : गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी आशुतोष अपने एक साथी के साथ जगनाड़े चौक में एक निजी अस्पताल की पार्किंग में ऑडी कार क्रमांक 9711 में बैठा है। उसके पास पिस्टल, कारतूस और चाकू हैं। वह किसी बड़ी वारदात की योजना की तैयारी कर रहा है। दस्ते ने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर अस्पताल परिसर की घेराबंदी की। ऑडी कार (क्रमांक एमएच 46 टी 9711) की तलाशी लेने पर उसमें आशुतोष प्रमोद अवस्थी (26)  प्लाॅट नं. 103, ताजश्री पैलेस, जगनाड़े चौक नंदनवन और शुभम ओमप्रकाश गौर (24)  सिरसपेठ निवासी बैठे मिले। पुलिस ने आशु से  1 मोबाइल व 9 एमएम. के 2 जीवित कारतूस जब्त किए। शुभम से 1 चाकू व एक मोबाइल फोन जब्त किया गया। ऑडी कार की ड्राइवर सीट के नीचे  एक विदेशी पिस्टल मैगजीन के साथ मिली। पिस्टल की मैगजीन में 9 एमएम के 5 जीवित कारतूस भी थे। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों से विदेशी पिस्टल, 9 एमएम के 7 जीवित कारतूस, 1 चाकू, दो मोबाइल फोन व ऑडी कार जब्त किया। कार आरोपी  आशुतोष अवस्थी की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ  नंदनवन थाने में मामला दर्ज किया गया है।

 

Tags:    

Similar News