नागपुर में भारत-ऑस्ट्रेलिया का संग्राम - लाल बजरी पर ‘ग्रीन टॉप’, कहीं उल्टा न पड़ जाए दांव

नागपुर में भारत-ऑस्ट्रेलिया का संग्राम - लाल बजरी पर ‘ग्रीन टॉप’, कहीं उल्टा न पड़ जाए दांव

Tejinder Singh
Update: 2019-03-04 13:49 GMT
नागपुर में भारत-ऑस्ट्रेलिया का संग्राम - लाल बजरी पर ‘ग्रीन टॉप’, कहीं उल्टा न पड़ जाए दांव

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जामठा में क्रिकेट मैच को लेकर खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। दोनो टीमों के खिलाड़ी मैदान में प्रैक्टिस करते दिखाई दिए। विश्व कप की तैयारी के लिए भारत के पास अब केवल चार ही वनडे है। इंग्लैंड में जिस प्रकार की खेल-पट्टी पर हमारा स्वागत होगा। इसके मद्देनजर भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के सभी मुकाबले तेज और उछाल भरी पिच पर कराए जा रहे हैं। वीसीए जामठा की पिच सपाट है और हरी घास से लैस है। लाल बजरी और ग्रीन टॉप का कॉम्बिनेशन टीम इंडिया को कितनी मदद करेगा, यह तो मैच के बाद ही पता चलेगा। हालांकि हैदराबाद वनडे को जीतकर भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है, लेकिन टीम मंगलवार को होने वाले दूसरे वनडे को जीत यहां चौका लगाने और सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने के मजबूत इरादे से उतरेगी। तेज गेंदबाजी आक्रमण की कड़ी चुनौतीटीम इंडिया के सामने कंगारुओं के तेज गेंदबाजी आक्रमण की कड़ी चुनौती रहेगी। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को शाॅन मार्श के आगमन से मजबूती मिल सकती है। पिछले नौ महीनों में ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज रहे मार्श ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। वह टीम में एश्टन टर्नर की जगह ले सकते हैं जिससे ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में और गहराई आएगी।

Similar News