उद्योगों को प्रोत्साहित करेगी इंडस्ट्री कैबिनेट - भटनागर

उद्योगों को प्रोत्साहित करेगी इंडस्ट्री कैबिनेट - भटनागर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-11 09:17 GMT
उद्योगों को प्रोत्साहित करेगी इंडस्ट्री कैबिनेट - भटनागर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए गठित की गई उच्च स्तरीय परामर्श समिति की बैठक ली। श्री चौहान ने उद्योग प्रतिनिधियों से कहा है कि वे प्रदेश के विकास पार्टनर हैं। वे प्रदेश में उद्योगों के विकास एवं स्थापना में सक्रिय भूमिका निभाएँ। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तकरीबन एक दर्जन उद्यमियों से चर्चा की। मावे की अध्यक्ष अर्चना भटनागर ने उद्योग प्रतिनिधियों को प्रदेश के विकास पार्टनर बनाने के लिए सीएम को हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने प्रदेश में किए गए श्रम सुधारों को अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि समिति के रूप में जो इंडस्ट्री कैबिनेट बनाई है, जो कि उद्योगों को प्रोत्साहित करने में अत्यंत सहयोगी साबित होगी। इससे पहले सीएम ने यह भी कहा कि उद्योग प्रतिनिधियों के सुझाव और सहयोग से हमें प्रदेश में उद्योगों का जाल बिछाकर अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करना है तथा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पुन: मजबूती से खड़ा करना है। वीसी में टोक्यो से श्री सुजुकी और सिंगापुर से लैप इंडिया के श्री मार्क शामिल हुए। उद्यमियों ने मप्र में बेहतर उद्योग नीति तथा श्रम कानूनों में सुधार की प्रशंसा की तथा कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश के लिए अच्छा वातावरण है। इस दौरान मंत्रालय के वीसी रूम में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव उद्योग डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव एमएसएमई मनु श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
 

Tags:    

Similar News