जे.ई.ई.मेन्स और नीट की परीक्षाओं के परीक्षार्थियों के लिये वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश

जे.ई.ई.मेन्स और नीट की परीक्षाओं के परीक्षार्थियों के लिये वाहनों की व्यवस्था करने के निर्देश

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-02 10:14 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि जे.ई.ई.मेन्स और नीट परीक्षा-2020 में जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने के लिये पंजीयन कराया है, को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने के लिये अपने क्षेत्र के वाहनों को अधिग्रहित कर मांग के अनुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देश दिये है कि ई-मेल पर उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार विद्यार्थियों से चर्चा कर आवश्यकता के अनुसार अपने क्षेत्र के राजस्व अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष वाहनों की मांग प्रस्तुत करें और विद्यार्थियों को निर्धारित समय और तिथि पर परीक्षा केन्द्रों में पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। विद्यार्थियों के साथ एक अभिभावक को जाने की पात्रता रहेगी।

Similar News