उज्जैन को हराकर जबलपुर बना स्टेट महिला बॉस्केटबॉल चैंपियन

उज्जैन को हराकर जबलपुर बना स्टेट महिला बॉस्केटबॉल चैंपियन

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-14 15:48 GMT
उज्जैन को हराकर जबलपुर बना स्टेट महिला बॉस्केटबॉल चैंपियन


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।   गल्र्स कॉलेज में राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  प्रतियागिता का फाइनल मैच उज्जैन और जबलपुर के मध्य खेला गया। जिसमें जबलपुर ने उज्जैन को हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया है। फाइनल मैच एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि राजेश अग्रवाल अध्यक्ष बैडमिंटन एसोसिएशन व जेपी सिंह निज सचिव सांसद के समक्ष हुआ।
मैच में निर्णायक सचिन तिवारी, कु.सायमा सरदेशमुख, राजेन्द्र झांझोट, नीरज शर्मा, शुभम यादव, पंकज दुबे, पल्लवी शिन्दे्र, शुभांशु रघुवंशी, अंकित सोनी, रॉकी लाम्बा प्रमुख रहे। संगठन सचिव अजयसिंह ठाकुर ने बताया कि इस रोमांचक मैच में जबलपुर ने उज्जैन को 68-62 से पराजित किया। प्रतियोगिता में महेन्द्र बाथम, राकेश शुक्ला, जुगल किशोर मेवारी प्रतियोगिता के कुशल संचालन में मुकेश सोनी, शक्ति नायडू, शरद स्टीफन, सुशील पटवा, प्रदीप पटवारी, प्रशांत यादव, शिवराम नंदवंशी, एसआर शर्मा, प्रीति बुनकर, श्वेता सक्सेना, शिवानी राउत, श्रीमती वैशाली, मोनिका परिहार, सोनू दुबे, रवि दीक्षित, मनीष कुशवाह ने सहयोग दिया।

Tags:    

Similar News