जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज का टल गया लोकार्पण

जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज का टल गया लोकार्पण

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-25 10:01 GMT
जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज का टल गया लोकार्पण

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज परियोजना का लोकार्पण नए साल के लिए टल गया है, इसके पीछे  किसान आंदोलन वजह बताई जा रही है।  रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले रेल मंत्रालय ने आज 25 दिसम्बर को एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरूआत के साथ बहुप्रतीक्षित जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज परियोजना का शुभारंभ करने के संकेत दिए थे, जिसके बाद साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे प्रशासन ने बालाघाट में दो और नैनपुर तक लोकल ट्रेन की तर्ज पर  दो-दो मेन इलेक्ट्रिक  मल्टीपल यूनिट, मेमू के रैक पहुँचा दिए थे और एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने की तैयारियों के मद्देनजर  व्यवस्थाएँ शुरू कर दी थीं, लेकिन किसान आंदोलन के कारण रेल मंत्रालय ब्रॉडगेज परियोजना जैसी महत्वपूर्ण परियोजना को प्रारंभ करने के बारे में ठोस निर्णय नहीं ले सका। माना जा रहा है कि जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज परियोजना का लोकार्पण अब 26 जनवरी को हो सकता है। एसईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन ने बताया कि जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज परियोजना को शुरू करने की तैयारियाँ पूरी की जा चुकी हैं, जैसे ही रेल मंत्रालय की ओर से संकेत मिलेंगे, एक्सप्रेस ट्रेनों को शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्रॉडगेज पर कौन सी गाडिय़ों को चलाया जाना है, इस बारे में अंतिम फैसला नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से अभी तक ट्रेनों का शेड्यूल भी नहीं बन पाया है, लेकिन यह तय है  कि इस साल के अंत तक जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज परियोजना पर सुपरफास्ट गाडिय़ों का विधिवत संचालन शुरू नहीं हो पाएगा। 

Tags:    

Similar News