जबलपुर: तीन दिनी शिविर में दो हजार से अधिक नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बने

जबलपुर: तीन दिनी शिविर में दो हजार से अधिक नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बने

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-12 09:49 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जबलपुर कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रास समिति कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर एवं सचिव रेडक्रास सोसायटी आशीष दीक्षित के मार्गदर्शन में ज़ेड एच फाउंडेशन के द्वारा नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के तीन दिवसीय कैंप का आज सोमवार को समापन हो गया। तीनों दिनों को मिलाकर फाउंडेशन द्वारा आयोजित शिविर में कुल दो हजार 115 पात्र हितग्राहियों के नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये गये।

साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग के द्वारा कैंप में आए लोगों को होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर आयुष विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रद्धा कार्तिकेय, डॉक्टर संजना सिहोसे एवं रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य एवं सिविल डिफेंस के डिवीजनल वार्डन सुनील गर्ग उपस्थित रहे एवं थाना हनुमानताल के पूर्ण स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा। इस शिविर को सफल बनाने के लिए ज़ेड एच फाउंडेशन के फाउंडर सैय्यद आमिरूल हसन ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

Similar News